Tap to Read ➤

Banaras में बनी Bollywood की 10 फिल्में जो आपको देखनी चाहिए

Banaras में Bollywood की कई फिल्में बनी हैं, इन फिल्मों में कई फिल्में काफी लोकप्रिय रहीं। आज के पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में बता रहे हैं...
Pravin Kumar Yadav
इसकी शूटिंग वाराणसी के अस्सी घाट और तुलसी घाट के साथ-साथ उनसे सटी गलियों में की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वाराणसी के कई जगहों पर इसका विरोध भी हुआ था। लेकिन यह फिल्म काफी हीट हुई।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
घातक
यह एक ऐसी फिल्‍म है जो काशीनाथ सिंह के लोकप्रिय उपन्‍यास 'काशी का अस्‍सी' पर आधारित फिल्म है। फिल्‍म के बनने के बाद न्यायालय में वाद दाखिल होने के बाद फिल्‍म की रिलीज रुक गई थी। बाद में इसे 16 नवंबर 2018 को रिलीज किया गया। इस फिल्म की शूटिंग अस्सी और पप्पू टी स्टॉल आदि स्थानों पर की गई।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
मोहल्ला अस्सी
रांझणा फिल्म की शूटिंग वाराणसी के नंदेश्वर घाट, अस्सी घाट, गोदौलिया, रामनगर, आलमगीर मस्जिद और मोतीझील आदि स्थानों पर की गई है। इस फिल्म में एक बनारसी लड़के की प्रेम कहानी को दिखाई गई है, जिसे एक अमीर मुस्लिम लड़की के प्रेम हो जाता है। फिल्म की कहानी काफी रोचक और कॉमेडी भी है।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
रांझणा
द लास्ट कलर फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी के लाल घाट, अस्सी घाट, लोलार्क कुंड और नंदेश्वर घाट पर की गई है। इस फिल्म में एक भारतीय विधवा की कहानी बताई गई है जो वाराणसी के आश्रम में रहती है। इस फिल्म में विधवा महिलाओं की दुर्दशा को दिखाया गया है।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
द लास्ट कलर
बनारस एक ऐसी फिल्म है जिसकी शूटिंग वाराणसी के सारनाथ, रामनगर किला, मणिकर्णिका घाट और अस्सी घाट पर की गई। फिल्म में दिखाया गया है कि एक अमीर परिवार की लड़की निचली जाति के लड़के से प्रेम कर लेती है।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
बनारस
काशी फिल्म की शूटिंग वाराणसी के बीएचयू मणिकर्णिका घाट दशाश्वमेध घाट मालवीय ब्रिज बृजरामा होटल आदि जगहों पर की गई है। काशी काफी अच्छी फिल्म है जिसमें एक युवक की बहन गायब हो जाती है उसके बाद वह अपनी बहन को खोजता है।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
काशी
अंग्रेजी में कहते हैं नामक फिल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी में अलग-अलग स्थानों पर की गई है। मध्यम आयु वर्ग के जोड़े की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म वाकई शानदार है और काफी लोकप्रिय भी रही।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
अंग्रेजी में कहते हैं
इसक फिल्म 2013 में रिलीज की गई। इसकी शूटिंग वाराणसी के अस्सी घाट, राजा घाट और लखनिया दरी में की गई है। फिल्मों में दो प्रभावशाली रेत माफिया के परिवारों के बीच की कहानी दिखाई गई है यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर हैं।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
इसक
मसान फिल्म की शूटिंग वाराणसी के गोलाघाट, राजघाट, शूलटंकेश्वर और नंदेश्वर घाट पर की गई। इस फिल्म में दो युवाओं के बीच का संघर्ष दिखाया गया है, जो बाधाओं से जूझते नजर आते हैं। फिल्म रोमांस और ड्रामा से भरपूर है।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
मसान
मुक्ति भवन फिल्म की शूटिंग वाराणसी के ब्रह्मा घाट और नंदेश्वर घाट पर की गई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दुनिया भर के लोग वाराणसी में मरने के लिए आते हैं। यह फिल्म भी काफी रोचक है।
Created by potrace 1.15, written by Peter Selinger 2001-2017
मुक्ति भवन
इसे भी देखें