क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में ‘मिशन सुनहरी’ से दिया जाएगा युवाओं को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब में रोजगार के ज्‍यादा से ज्‍यादा मौके पैदा करने और युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए रोजगार सृजन, हुनर विकास और प्रशिक्षण विभाग (डीईजीएसडीटी) के अधीन पंजाब हुनर विकास मिशन (पीएसडीएम) ने की खास तैयारी है। इसमें 22 जिलों में नौजवानों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 'मिशन सुनहरी' की शुरुआत की गई है।

Punjab Govt will provide Soft skill training to youth from Mission Sunhari

'मिशन सुनहरी' के पहले पड़ाव में कम से कम 1500 उम्मीदवारों को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिनकी पंजाब के सभी जिलों में से डीईजीएसडीटी के प्लेसमेंट सैल ने तुरंत प्लेसमेंट के लिए पहचान की गई है। विभाग के सचिव ने बताया कि उम्मीदवारों को लिसनिंग स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स, कस्टमर-क्लायंट रिलेशनशिप, कालस इंपाउंड और आउटबाउंड, शख्सियत विकास, टीम वर्क, टेलिफोनिक हुनर, सेल्ज स्किल सबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Punjab Govt will provide Soft skill training to youth from Mission Sunhari

Hannah Simon Kerala: वो नेत्रहीन लड़की, जो 500 में से 496 नंबर लाकर विशेष कैटेगरी में टॉपर बनी, यह है उसकी कहानीHannah Simon Kerala: वो नेत्रहीन लड़की, जो 500 में से 496 नंबर लाकर विशेष कैटेगरी में टॉपर बनी, यह है उसकी कहानी

अब एक और सैनिक स्कूल चलेगा
पंजाब में अब एक और सैनिक स्कूल चलेगा। इस स्कूल को जिला पटियाला में नाभा तहसील की आते सिल्वर सिटी में दयानंद पब्लिक स्कूल के नाम से चलाया जाएगा। यह पंजाब में दूसरा सैनिक स्कूल होगा। इससे पहले जिला कपूरथला में पुराना सैनिक स्कूल है। शिक्षा-अधिकारियों के मुताबिक, नए स्कूल में स्‍टूडेंट्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस स्कूल का मालवा क्षेत्र के स्‍टूडेंट्स को खूब लाभ होगा। पंजाब को इस सैनिक स्कूल को साल 2021 के बजट में अलॉट किया गया था। पंजाब के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नागर हवेली, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में भी 9 सैनिक स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से आरंभ होगा। देश में 2 स्कूलों पर अभी काम चल रहा है और 9 स्कूल का काम बाकी है।

देश में 100 नए सैनिक खोलने का प्रस्ताव
रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोक सभा में आंकड़े पेश करते हुए बताया था कि, उनका देश में 100 नए सैनिक खोलने का प्रस्ताव है। पहले चरण में 21 स्कूल का प्रोजेक्ट है। स्कूल निजी संस्थानों के साथ साझेदारी कर खोले जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा था कि, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, नगालैंड, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के स्कूलों का काम किसी कारणवश अभी रुका हुआ है।

Comments
English summary
Punjab Govt will provide Soft skill training to youth from 'Mission Sunhari'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X