
पंजाब: डेरा बस्सी MLA कुलजीत रंधावा बोले- बरवाला रोड़ की हालत खराब करने को ओवरलोड वाहन जिम्मेदार
PUNJab hindi news: पंजाब को हरियाणा से जोड़ने वाले बरवाला रोड की हालत खराब होने का सबसे बड़ा कारण ओवरलोड वाहन है। ओवरलोड वाहन सड़कों के दुश्मन है, जो सड़कों की हालत खराब करने की जिम्मेवार है। हरियाणा से पंजाब की ओर आ रहे ओवरलोड वाहनों के कारण बरवाला रोड की हालत खराब थी। डेराबस्सी से बरवाला तक 70 लाख की लागत से सड़क पर पैच वर्क शुरू करने के मौके पर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने यह विचार व्यक्त किए। पंजाब को हरियाणा से जोड़ने वाले बरवाला रोड की हालत खराब होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, कई लोगों की जान चली गई है। सड़क की स्थिति में सुधार के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ओवरलोड वाहनों को मौके से निकलते देख विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने खुद वाहनों को रोका और मौके पर मौजूद एसडीएम डेराबस्सी हिमांशु गुप्ता से उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा। एसडीएम ने 4 वाहनों को रोककर चेक किया तो 2 वाहन ओवरलोड और 2 के पास पूरे दस्तावेज नहीं थे। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने 2 वाहनों को रोका और 2 चालान काटे। एसडीएम ने कहा कि चार वाहनों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।