क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

त्यौहार के मौसम में बना रहे शांति-सदभाव, सीएम हेमंत ने खुद संभाला मोर्चा

त्यौहार के मौसम में बना रहे शांति-सदभाव, सीएम हेमंत ने खुद संभाला मोर्चा

Google Oneindia News

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के सभी जिलों में दिसंबर तक हाई अलर्ट घोषित करने का आदेश दिया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि चंद दिनों के भीतर त्योहारी मौसम शुरू हो जाएगा। झारखंड में इसबार बड़े पैमाने पर दुर्गापूजा का आयोजन हो रहा है। ऐसे में इसबार काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसलिए दिसंबर तक झारखंड को पूरी तरह हाई अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। राज्य के हर जिले में शांति और सदभाव कायम रहे, इसके लिए झारखंड पुलिस सभी जरूरी कदम उठाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार के मौसम में शांति-सदभाव व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने की सख्त जरूरत है। राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उग्रवाद व आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसा जाना चाहिए। भयमुक्त वातावरण बनाया जाए।

hemant soren

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि हर हाल में एक माह के भीतर राज्य के सभी जेलों में जैमर लगाने का काम पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जेल में बंद अपराधी लगातार मोबाइल और अन्य संचार माध्यमों से झारखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह चिंता की बात है। इसपर हर हाल में रोक लगाने की पहल की जाए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बूढ़ा पहाड़, पारसनाथ और सारंडा जंगल सहित नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस की उपस्थिति में शिविर लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। यहां बिजली, पानी, सड़क जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इससे पुलिस के प्रति लोगों की विश्वसनीयता बढ़ेगी। उग्रवादी घटनाओं को जनसहयोग से नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों के माध्यम से ग्रामीणों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से जरूरत का सामान ग्रामीणों से खरीदने का भी सुझाव दिया। कहा, ऐसा करने से रोजगार मिलेगा, उनकी आय में वृद्धि होगी।

ये भी पढे़ं- सुखाड़ में हर गरीब और जरूरतमंद को देंगे मदद, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया भरोसाये भी पढे़ं- सुखाड़ में हर गरीब और जरूरतमंद को देंगे मदद, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया भरोसा

Comments
English summary
Will Help Every Poor And Needy In Drought, CM Hemant Soren
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X