क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेजेपी ने अनुशासनात्मक समिति का किया गठन, रणबीर दहिया बने चेयरमैन

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। 5 सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है।

Google Oneindia News
JJP constitutes disciplinary committee, Ranbir Dahiya becomes chairman

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 32 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 27 पदाधिकारियों की नियुक्ति और 5 सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है।

जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पलवल निवासी भूदेव शर्मा, भादरा निवासी अद्रिश खान, कैथल निवासी बचन सिंह माजरी, पलवल से पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र सरोत, टपरीवास सेल के प्रभारी रहे दयानंद उरलाना, कुरुक्षेत्र निवासी माया राम रोड, दिल्ली निवासी दिनेश डागर, फतेहाबाद निवासी कुलजीत कुलडिया, महेंद्रगढ़ निवासी काशीराम रावत और यमुनानगर निवासी राजकुमार सैनी सदस्य होंगे। वहीं हिसार निवासी धर्मबीर सिहाग, जींद निवासी बलवान दनोदा, पानीपत निवासी चरण सिंह अहर, पलवल निवासी धर्मबीर तेवतिया और बीज विकास निगम के चेयरमैन सुमित राणा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है।

पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नूंह निवासी योगेश हिलालपुर, महेंद्रगढ़ निवासी अमर सिंह ब्रह्मचारी, जींद निवासी एडवोकेट जिले सिंह, हिसार निवासी दलबीर धीरणवास, जापान सिंह गोदारा, सिरसा निवासी रणबीर राणा, हरी सिंह भारी, फतेहाबाद निवासी होशियार सिंह नहला को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। वहीं हिसार निवासी राजमल काजल, कैथल निवासी पूर्व विधायक मखन सिंह रोड, पंचकुला निवासी तेज सिंह तेवतिया और कैथल निवासी रोशन ढांडा भी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सुपर संडे, शहर में 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतजींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सुपर संडे, शहर में 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

इनके अलावा जेजेपी ने अनुशासनात्मक समिति का गठन करते हुए सोनीपत निवासी एडवोकेट रणबीर दहिया को चेयरमैन बनाया है। वहीं हिसार निवासी एडवोकेट आरएस बिमल, गुरुग्राम निवासी शैलजा भाटिया, हिसार निवासी एडवोकेट कमल सिंह और सिरसा निवासी एडवोकेट विजय कुमार बंसल अनुशासनात्मक समिति में सदस्य होंगे।

Comments
English summary
JJP constitutes disciplinary committee, Ranbir Dahiya becomes chairman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X