क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाने के लिए सरकार का एक्शन प्लान, CM केजरीवाल ने किया ट्वीट

दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाने के लिए सरकार का एक्शन प्लान, CM केजरीवाल ने किया ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 09 जुलाई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की खराब सड़कों को लेकर अहम फैसला लिया हैं। बताया जा रहा है कि आप पार्टी सरकार राजधानी की सड़कों को शीशे की तरह चमकाने का काम करने वाली हैं। गौरतलब है कि सरकार ने इस अहम कार्य के लिए बड़ी योजना तैयार कर ली हैं। इसके लिए सड़कों का कार्य संभाल करने वाली औऱ उनका रख रखाव करने वाली पीडब्ल्यूडी, एनएमडीसी और एमसीडी जैसी एजेंसियां अपने अधीन आने वाली सड़कों पर कार्य करेगी जिससे की दिल्ली की सड़के अमेरिका की तरह ही शानदार हो जाए।

DELHI CM

सरकार के निर्देश के मुताबिक ये एजेंसियां न केवल प्रत्येक सप्ताह सड़क पर होने वाले गड्ढों, टूटे फूटे फुटपाथों और हरित कॉरिडोर को ठीक करने का जिम्मा संभालेंगी, बल्कि सड़क के सहारे आम जनता के इस्तेमाल के लिए बने टॉयलेट, स्ट्रीट फर्मीचर और एटीएम के रखरखाव और उनकी मेंटेनेंस की जिम्मेदारी उठाएंगी। हालांकि, सड़कों पर या सड़क के किनारे फैले कचरे को भी साफ कराने की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी औऱ सड़कों पर किसी प्रकार की गंदगी मिलने पर संबंधित एजेंसी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि एजेंसियां चाहें तो बाजार कल्याण संघ और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को इस काम में जनता के सहयोग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

दिल्ली की सड़कों का काम संभाल रहे एमसीडी, एनएमडीसी, पीडब्यूडी, डीडीए, दिल्ली कंटेनमेंट, एनएचएआई आदि बड़े एंजेसियों को सड़क मरम्मत का काम करने के लिए एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार करना हौग । मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में यानि जुलाई अगस्त के बीच दिल्ली की आठ सड़कों का काम शुरू करना होगा और इस कार्य में सबसे पहले उन्हें राजधानी की टूटी- फूटी सड़कों से परिचित कराया जाएगा और मरम्मत का काम सौंपा जाएगा ।

ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश पर हुआ साइबर अटैक, न्यूज चैनल पर दिखा था पाक का झंडा, क्राइम ब्रांच का खुलासाये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश पर हुआ साइबर अटैक, न्यूज चैनल पर दिखा था पाक का झंडा, क्राइम ब्रांच का खुलासा

Comments
English summary
Delhi arvind kejriwal Government's Weekly Action Plan to build roads
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X