क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में विकसित होगा 2 हजार मीटर का जोहड़

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) ने प्रकृति को सहेजने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस कड़ी में विश्वविद्यालय, परिसर में करीब दो हजार वर्ग मीटर में जोहड़ विकसित कर रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली,4 जुलाई: नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) ने प्रकृति को सहेजने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इस कड़ी में विश्वविद्यालय, परिसर में करीब दो हजार वर्ग मीटर में जोहड़ विकसित कर रहा है। केंद्र सरकार के जल शक्ति मिशन योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है। इससे न सिर्फ भूजल बढ़ेगा, बल्कि परिसर में जोहड़ के आसपास तरह-तरह के पक्षियों को आशियाना भी मिलेगा।

ncp

मानसून के दौरान विश्वविद्यालय की करीब 50 एकड़ हरित भूमि को पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में विश्वविद्यालय शोधित जल संयंत्र का पानी जोहड़ के माध्यम से संरक्षित करेगा। वर्तमान में विश्वविद्यालय हर वर्ष करीब 31,670 क्यूबिक मीटर पानी को भूमिगत कर रहा है, जिससे भूजल में गिरावट को कम किया जा सके।
पुराने कुओं के माध्यम से भूजल किया जाता है रिचार्ज
एनएसयूटी वर्तमान में जिस जगह पर बना हुआ है, कभी यहां पर बड़ी संख्या में कुएं हुआ करते थे। हालांकि, साल 1990 में द्वारका सेक्टर तीन की यह जमीन विश्वविद्यालय को मिल गई। इसके बाद यहां से कई कुओं का अस्तित्व खत्म हो गया। वर्तमान में यहां पांच कुएं हैं, जिनका इस्तेमाल विश्वविद्यालय द्वारा वर्षा जल संचयन के लिए किया जाता है। विश्वविद्यालय परिसर में बनी सड़कों के दोनों ओर छोटी नालियां बनी हुई हैं।
बारिश का पानी इन नालियों के माध्यम से कुओं तक पहुंचता है। कुएं पर पानी को तीन स्तर पर शोधित करने के बाद उसे कुएं में छोड़ दिया जाता है। बीते कई वर्षों से विश्वविद्यालय बारिश के पानी को सहेजने का काम कर रहा है। हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड की मदद से वर्षा जल संयंत्र लगाया गया है, जिसके माध्यम से इमारतों पर गिरने वालो पानी को सरंक्षित किया जाता है। इससे जहां एक तरफ मानसून में पानी का सरंक्षण हो जाता है वहीं, परिसर में जलजमाव की समस्या भी नहीं होती है।

English summary
2 thousand meter johad will be developed in Netaji Subhash University of Technology
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X