क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sawan 2020: सोमवती अमावस्या पर अपने संकट के अनुसार करें शिव पूजा

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। श्रावण माह में आने वाली अमावस्या और इस पर बना सोमवती अमावस्या का विशेष संयोग अनेक संकटों से मुक्ति दिलाने वाला दिन है। इस दिन अपनी परेशानियों के अनुसार यदि आप भगवान शिव का विशेष अभिषेक संपन्न् करेंगे तो उन परेशानियों से मुक्ति मिलेगा। ऐसा संयोगों भरा दिन अनेक वर्षों में आता है। यह दिन 20 जुलाई को है।

ऐसे करें पूजा

ऐसे करें पूजा

  • जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता होती है धन। धन के बिना सांसारिक जरूरतें पूरी करना मुश्किल है। यदि आप भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो जल से जुड़ा यह उपाय अवश्य करें। श्रावणी-सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शिव अभिषेक चांदी के लोटे से शुद्ध जल में शहद की कुछ बूंदें डालकर करें। इस दौरान शिव महिम्नस्तोत्र का पाठ करते हरें। आपकी पैसों की समस्या शीघ्र दूर होगी।
  • नौकरी में तरक्की और व्यापार-व्यवसाय में लाभ के लिए श्रावणी-सोमवती अमावस्या के दिन सुबह के समय भगवान शिव पर तीन लोटे जल अर्पित करें। जल में अक्षत और मिश्री डाल लें। इसके बाद शिवजी को लाल पुष्प अर्पित करें। वहीं बैठकर शिव पंचाक्षरी स्तोत्र का पाठ करें। आपकी आजीविका की समस्या दूर हो जाएगी।
  • अमावस्या के दिन भगवान शिव का अभिषेक शहद से करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। बल और पुष्टि में वृद्धि होगी, नि:संतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति होगी।
  • जल में केसर मिलाकर भगवान शिव पर अमावस्या के दिन अर्पित करने से न केवल आपके आकर्षण प्रभाव में वृद्धि होगी, बल्कि धन का आगमन भी सुगम होगा।
  • शत्रुओं के नाश के लिए सोमवती अमावस्या के दिन रात्रि के समय जल से शिवजी का अभिषेक करें। प्रत्यंगिरा स्तोत्र का पाठ करें।
  • सर्व सिद्धि प्राप्त करने के लिए श्रावणी अमावस्या की रात्रि में शिवलिंग का जल, गंगाजल और लाल चंदन से अभिषेक करें। इसके बाद महाकाल स्तोत्र का पाठ करें।
  • शिवजी का अभिषेक शक्कर से करने से जीवन में सुख-सौभाग्य की वर्षा होती है।
  • भाग्य प्रबल बनाने के लिए रूद्राष्टाध्यायी के साथ शिवजी का अभिषेक पंचामृत से करें।

यह पढ़ें: शिव ने नंदी को सजा दी बाहर खड़े रहने की सजायह पढ़ें: शिव ने नंदी को सजा दी बाहर खड़े रहने की सजा

 अमावस्या पर अपनी राशि के अनुसार करें उपाय

अमावस्या पर अपनी राशि के अनुसार करें उपाय

  • मेष : राईं या सरसों का तेल किसी गरीब को दान में दें। लाल मसूर शिवजी को अर्पित करें।
  • वृषभ : शिवजी को मिश्री अर्पित करें। गरीबों को मिश्री का दान दें।
  • मिथुन : गौशाला में गाय-बछड़ों के लिए हरा चारा दान करें।
  • कर्क : कच्चे दूध से शिवजी का अभिषेक करें। नेत्रहीन बालकों को मीठा दूध, लस्सी पिलाएं।
  • सिंह : गरीबों को गेहूं दान करें। दुर्गा देवी का पूजन लाल फूलों से करें।
संकट के अनुसार करें शिव पूजा

संकट के अनुसार करें शिव पूजा

  • कन्या : बरगद के पेड़ में जल अर्पित करें और पेड़ के नीचे बाजरा बिखेर दें।
  • तुला : गरीब कन्याओं को दूध और दही का दान दें। इन्हें मिष्ठान्न् खिलाएं।
  • वृश्चिक : उड़द के आटे की गोलियां बनाकर मछलियों के लिए तालाब या नदी में डालें।
  • धनु : गरीब परिवार में चने की दाल या बेसन से बनी मिठाई दान करें। चने की दाल भी दान कर सकते हैं।
  • मकर : काले पक्षियों को बाजरा डालें। शमी का पौधा लगाएं।
  • कुंभ : बहते पानी में सवा पाव चावल और 2 नारियल प्रवाहित करें। पक्षियों के लिए पीपल के पेड़ के नीचे चने की दाल डालें।
  • मीन : मिट्टी के पात्र में शहद भरकर मंदिर में रखकर आएं। चीटियों की बांबी में आटा रखें। मछलियों को आटे की गोली खिलाएं।

यह पढ़ें:Sawan 2020: पढ़ें भस्मासुर और भोले बाबा की कहानीयह पढ़ें:Sawan 2020: पढ़ें भस्मासुर और भोले बाबा की कहानी

Comments
English summary
On Somvati Amavsaya, you must donate and do Annadann to poor kids. Doing Maun(remaining silent) is considered to be very fruitful on this day. Somvati Amavsaya celebreted on 20TH July 2020, here is Importance and Puja Vidhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X