keyboard_backspace

उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में कम होंगी पेट्रोल डीजल की कीमतें

Google Oneindia News

देहरादून, 30 जून: उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन पेट्रोलियम पदार्थों पर लिए जा रहे वैट (मूल्य वर्धित कर) को कम करने पर सरकार विचार कर रही है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हो जाएंगी।

उत्तराखंड

कोरोना संकट काल में राज्य की आमदनी को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन पेट्रोल और डीजल से सरकार को भारी राजस्व मिला है। राज्य को तकरीबन 1006 करोड़ का सालाना राजस्व इस ईंधन से मिलता है।बीते साल कोरोना संकटकाल में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए वैट घटाने का फैसला नहीं किया। विकास कार्यों के साथ ही कर्मचारियों के वेतन-भत्तों और सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन भुगतान में सरकार को इस आमदनी पर बड़ा भरोसा है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मौजूदा कठिन परिस्थितियों के बावजूद राज्यवासियों को पेट्रोल और डीजल में वैट कम करने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार वैट में राहत देने पर विचार कर रही है। दरअसल पेट्रोल पर वर्तमान में 25 फीसद वैट या 19 रुपये प्रति लीटर वसूल किया जा रहा है।

डीजल पर वैट 17.48 फीसद या 10.41 रुपये प्रति लीटर, जो भी ज्यादा हो, सरकार की ओर से लिया जा रहा है। प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की की कीमतें कम हुई तो इसका असर महंगाई पर भी दिखाई दे सकता है। इनकी कीमत कम होने से प्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन लागत में कमी आना तय है।

उत्तराखंड में खत्म हुआ समर वेकेशन, 1 जुलाई से फिर शुरू होंगी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएंउत्तराखंड में खत्म हुआ समर वेकेशन, 1 जुलाई से फिर शुरू होंगी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं

Comments
English summary
uttarakhand tirath sigh rawat big decision petrol diesel price will be reduced in state
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X