keyboard_backspace

दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले पुष्कर सिंह धामी, इन प्रोजेक्टस की मंजूरी का किया अनुरोध

Google Oneindia News

देहरादून, जुलाई 16। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। इस मुलाकात में पुष्कर सिंह धामी ने आईडीपीएल, ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आईडीपीएल, ऋषिकेश में 600 एकड में बायोडायवर्सिटी पार्क, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिजार्ट, होटल व वैलनेस सेंटर बनाए जाने प्रस्तावित हैं।

Pushkar sngh dhami

उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखंड को पर्यटन, तीर्थाटन के साथ ही साहसिक खेलों के विश्व स्तरीय केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए 55 करोड रुपये की धनराशि की स्वीकृति पर आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया। केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार व पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments
English summary
Pushkar Singh Dhami met Union Tourism Minister in Delhi, requested for approval of these projects
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X