keyboard_backspace

बिहारः सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे JDU कार्यकर्ता

Google Oneindia News

मुजफ्फरपुर । सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का जदयू कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। जदयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संचालित जल-जीवन-हरियाली सहित अन्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। पंचायत के कार्यकर्ता इस जवाबदेही का निर्वहन करे। कहा कि किसी संगठन की ताकत युवा होते हैं और युवा ही कल के भविष्य हैं। उन्होंने युवा पदाधिकारियों से परिचय लिया। संगठन की मजबूती और कमजोरी के बारे में जाना।

jdu members will reach to people with government planning

उन्होंने जदयू, युवा व महिला प्रकोष्ठ के संगठन की अलग-अलग समीक्षा की। मुख्य प्रवक्ता मो. जमाल ने कहा कि संतोष भास्कर के नेतृत्व में युवा जदयू काफी मजबूत हुआ है। जिले से लेकर प्रदेश तक इसकी सराहना हो रही है। युवा जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए योजना चल रही है। गांवों में चौपाल लगाकर युवा जदयू की टीम लोगों को योजना की जानकारी देगी।

इनकी रही भागीदारी

बैठक में महिला जदयू अध्यक्ष राशि खत्री, जानकी श्रीवास्तव, शिशिर कुमार नीरज, गोपाल शाही, प्रो.संगीता, सोनी तिवारी, मोहम्मद नौशाद, गौतम सिंह, आनंद पटेल, प्रताप सिंह, रोहन पटेल,अभिजित प्रताप, अजय पटेल, मुकेश कुशवाहा, रामप्रवेश सहनी,उज्जवल पटेल,कुमारी सुनीता, राजेश झा, मोहम्मद आदिल, देवकरण सहनी, संजय भारती, ललन महतो, नीरज पटेल आदि शामिल रहे।

कृषि कानूनों पर विपक्ष फैला रहा भ्रम

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रो. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों पर किसानों के बीच विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। यह सौ फीसद किसानों के हक में है। वे कोल्हुआ पुरानी मोतिहारी रोड स्थित एक सभागार में भाजपा किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार पाडेय व संचालन अनिल कुमार यादव जिला महामंत्री ने किया।

लीची अनुसंधान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लखनलाल सिंह रमन ने उत्तर बिहार के किसानों को आमदनी बढ़ाने के लिए मोतीपुर चीनी मिल को चालू कराने की दिशा में सार्थक प्रयास करने, कृषि कानूनों का फायदा किसानों को बताने, लेयर फाìमग, जैविक खेती के फायदे की जानकारी किसानों को देने पर बल दिया। साथ ही औराई के जमींदारी बाध की मरम्मत पर चर्चा की।

Comments
English summary
jdu members will reach to people with government planning
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X