keyboard_backspace

उत्तराखंड: हरिद्वार में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पर्यटन मंत्री ने डीएम को दिए जमीन तलाशने के आदेश

Google Oneindia News

देहरादून, जून 1। उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की दिशा में काम शुरू कर चुकी है। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर से एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाशने के आदेश दिए। सोमवार को हरिद्वार दौरे पर आए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार धर्म एवं संतों की नगरी है। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके ठीक पास योग नगरी ऋषिकेश और राजधानी देहरादून है।

Haridwar

हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के लिए विदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं, इसलिए हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने से श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के यहां आने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

महाराज ने कहा कि जिलाधिकारी ने एविएशन, राजस्व और अन्य विभागों की संयुक्त टीम बनाई है। टीम एयरपोर्ट के लिए करीब 1000 एकड़ जमीन का चयन करेगी। 2030 तक इस एयरपोर्ट को तैयार करने का लक्ष्य है। इससे चारधाम यात्रा को भी बढ़ावा मिलेगा।

Comments
English summary
International Airport to be built in Haridwar, Tourism Minister orders DM to find land
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X