keyboard_backspace

हरियाणा की 120 सड़कों को मिली सरकार से मंजूरी, 549.51 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के फेज-1 व फेज-2 के अंतर्गत आवंटित सारा कार्य पूरा कर लिया है। फेज-3 के बैच-2 के अंतर्गत 120 सड़कों को मंजूरी दी गई है जिन पर कुल 549.51 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Haryana, dushyant chautala, haryana government ,press release, development work in haryana , development projects in haryana, road construction in haryana, हरियाणा, दुष्यंत चौटाला, हरियाणा सरकार, प्रेस विज्ञप्ति,

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, इन सड़कों की कुल लंबाई 1216.95 किलोमीटर है। इस योजना के तहत बनने वाली सड़कों में अम्बाला की 9, भिवानी की 17, फरीदाबाद की 2, फतेहाबाद की 14, हिसार की 14, जींद की 3, कैथल की 7, कुरुक्षेत्र की 8, महेंद्रगढ़ की एक, पलवल की 12, पानीपत की 11, रोहतक की 4, सिरसा की 7 और सोनीपत जिला की 11 सड़कें शामिल हैं।

Haryana, dushyant chautala, haryana government ,press release, development work in haryana , development projects in haryana, road construction in haryana, हरियाणा, दुष्यंत चौटाला, हरियाणा सरकार, प्रेस विज्ञप्ति,

हरियाणा बना कोरोना से संबंधित सामानों के दान पर GST रिफंड देने वाला पहला राज्यहरियाणा बना कोरोना से संबंधित सामानों के दान पर GST रिफंड देने वाला पहला राज्य

उपमुख्यमंत्री ने ये जानकारी भी दी
- हरियाणा में 1 अप्रैल से फसल खरीद शुरू हुई थी। इस बार 85 लाख मीट्रिक टन आवक हुई। 82 लाख मीट्रिक टन फसल गोदाम तक पहुंचा दी है।

- गेहूं खरीद की लगभग 16 हजार करोड़ की अदायगी 4 विभागों ने की है।
- समय पर गेहूं उठान की बदौलत नमी की दिक्कत नहीं आई

- पिछली बार सरकार ने 4600 रुपये के हिसाब से 7 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की थी। इस बार एक भी दाना नहीं खरीदना पड़ा।

- इस बार 4650 रुपये प्रति क्विंटल की जगह 7200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसान ने अपनी सरसों एजेंसियों को बेची।

- 1 जून से सूरजमुखी की खरीद की शुरू करने जा रहे हैं। इस बार सूरजमुखी की 5888 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीद करेंगे।

- ग्रामीण क्षेत्र में 10000 से कम आबादी की पंचायतों को 18.5 करोड़ रुपये और 10000 से ज्यादा आबादी वाली पंचायतों को 5 करोड़ रुपये आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए दिए।

Comments
English summary
Haryana government approves 120 roads construction in the state, Rs 549.51 crore to be spent
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X