keyboard_backspace

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की तीन वीरांगनाओं के नाम पर महिला पीएसी बटालियन की शुरुआत

Google Oneindia News

लखनऊ। 20 मार्च को पूरा राष्ट्र वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस को नमन कर रहा है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए तीन महिला योद्धाओं की शहादत के बाद ही तीन पीएसी महिला बटालियनों की स्थापना की गई।

Recommended Video

Uttar Pradesh: CM Yogi की घोषणा, 3 वीरांगनाओं के नाम पर महिला PAC Battalion का गठन | वनइंडिया हिंदी
CM Yogi Adityanath launches Three PAC women battalion to be established after three women warriors

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि भारत वीरों की धरती है। यहां पर महान वीरागनाओं ने भी देश की आजादी में अहम भूमिका अदा की। कहा कि इनके बलिदान से हमको आजादी दिलाई। इन महान वीरागनाओं को हम नमन करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार मातृ शक्ति को नमन करने के साथ ही उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंबन के लिए मिशन एक विशेष कार्यक्रम मिशन शक्ति के रूप में शुरू किया है। इसी मिशन शक्ति के तहत हमने उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए हैं। जिससे कि नारी की गरिमा के सम्मान की रक्षा हर हाल में हो। इसके साथ ही वीरागनाओं के बलिदान की भी चर्चा हो।

उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का आज बलिदान दिवस है। इस अवसर पर हम प्रदेश में तीन महिला पीएसी बटालियन की भी शुरुआत कर रहे हैं। इनका नाम की महान वीरांगनाओं के नाम पर है। इन तीन वीरांगनाओं ने देश की आजादी के लिए अपने को बलिदान किया। हमारी सरकार तीन महिला पीएसी बटालियन की स्थापना झलकारी बाई, रानी अवंतीबाई लोधी तथा वीरांगना उदादेवी के नाम पर पर रही है। यह भी इनके बलिदान के सम्मान का एक माध्यम है। कहा कि आजादी के आंदोलन में तीन महिला योद्धाओं के योगदान को देखकर हमने उत्तर प्रदेश में पीएसी की तीन महिला बटालियन का नामकरण उनके नाम पर किया है।

उन्होंने कहा कि रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस 20 मार्च को होता है। हमने प्रदेश में 1535 थाना में महिला सुरक्षा डेस्क की स्थापना की है। इसके साथ ही महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की शिकायत तत्काल दर्ज कराने के साथ ही उस पर त्वरित गति से सुनवाई भी होती है। हर मंडल में महिलाओं के खिलाफ होने वाले साइबर अपराध की सुनवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। हमारा प्रयास है कि हर जिले में कम से कम पांच महिला पुलिस की रिपोर्टिंग चौकी भी स्थापित हो।

ये भी पढ़ें:- योगी सरकार के 4 साल: सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- सुगम व्यापार के मामले में महाराष्ट्र के बाद UP दूसरे पायदान परये भी पढ़ें:- योगी सरकार के 4 साल: सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- सुगम व्यापार के मामले में महाराष्ट्र के बाद UP दूसरे पायदान पर

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath launches Three PAC women battalion to be established after three women warriors
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X