keyboard_backspace

उत्तराखंड सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को देगी सौगात

Google Oneindia News

देहरादून। किसानों की आय दोगुना करने के मद्देनजर उन्हें तीन लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण मुहैया कराने के बाद अब सरकार महिलाओं को भी इसी तरह की सौगात देने जा रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से 10 हजार महिला समूहों को पांच लाख रुपये तक के ब्याजमुक्त ऋण प्रदान करेंगे। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आठ मार्च को गैरसैंण में होने वाले इस कार्यक्रम के सिलसिले में सहकारिता राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में समीक्षा की।

CM Trivendra Singh Rawat will provide interest free loans to 10 thousand women groups

बैठक के बाद डॉ. रावत ने कहा कि सरकार और सहकारिता विभाग का मकसद है कि उत्तराखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इसी कड़ी में महिला समूहों को पांच लाख रुपये तक के ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वे स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।

डॉ. रावत ने बताया कि गैरसैंण में होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा करीब-करीब तैयार कर ली गई है। बैठक में बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन, जिला सहकारी बैंकों की नई शाखाएं खोलने समेत अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सचिव सहकारिता आर. मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक बीएम मिश्र, सहकारिता बोर्ड के उपाध्यक्ष हयात सिंह मेहरा, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अमित शाह (देहरादून), विक्रम सिंह रावत (उत्तरकाशी), नरेंद्र सिंह नेगी (कोटद्वार), प्रदीप चौधरी (हरिद्वार), सुभाष रमोला (टिहरी), यूसीएफ के उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी को दी 46 करोड़ की परियोजनाओं की सौगातसीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी को दी 46 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Comments
English summary
CM Trivendra Singh Rawat will provide interest free loans to 10 thousand women groups
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X