keyboard_backspace

धारूहेड़ा: सवा सौ करोड़ रुपए से बनेगा 4 किलोमीटर लंबा आउटर बाईपास, 8 फुट ओवरब्रिज भी बन रहा

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

धारूहेड़ा। हरियाणा में रेवाड़ी के निकट धारूहेड़ा का 4 किलोमीटर लंबा आउटर बाईपास 125 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इसके लिए टेंडर-प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। राव इंद्रजीत सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, करीब 4 किलोमीटर लंबा बाईपास 125 करोड़ की लागत से तैयार होगा। राव ने बताया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुलाकात में उन्होंने धारूहेड़ा के लोगों की समस्या को रखा था, जिसके बाद उन्होंने धारूहेड़ा के आउटर बाईपास को बनाने के लिए योजना तैयार करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अब यह योजना सिरे चढ़ने जा रही है, धारूहेड़ा आउटर बाईपास के टेंडर की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा।

4 km long outer bypass of dharuhera to be built from Rs 125 crore

राव इंद्रजीत ने गडकरी के समक्ष रखी थी मांग
बताया जा रहा है कि, धारूहेड़ा आउटर बाईपास के लिए राव इंद्रजीत ने गडकरी के समक्ष मांग रखी थी। धारूहेड़ा का यह बाईपास कपड़ीवास चौक के नजदीक से होता हुआ सीधा भिवाड़ी रोड पर निकलेगा। राव का कहना है कि, बाईपास के बनने के बाद धारूहेड़ा शहर के बीच से भिवाड़ी को जाने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा और धारूहेड़ा शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से प्रोजेक्ट के लिए करीब 125 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया गया है।

इंडिया गेट दिल्ली से 1216KM साइकिल चला अटल टनल पहुंचने वाले अरुण पहले भारतीय, अब तक चला चुके हैं 80 हजार किमी साइकिलइंडिया गेट दिल्ली से 1216KM साइकिल चला अटल टनल पहुंचने वाले अरुण पहले भारतीय, अब तक चला चुके हैं 80 हजार किमी साइकिल

सड़क की समस्या को लेकर दिए निर्देश: राव
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 धारूहेड़ा फ्लाईओवर के नीचे सड़कों की स्थिति से स्थानीय लोगों ने उन्हें अवगत करवाया है। फ्लाईओवर के नीचे सड़क की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कपड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर और ओवरलीफ बनाने का काम आउटर बाईपास बनाने की योजना के दौरान किया जाएगा। इसके लिए वे लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के संपर्क में हैं। पैदल यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए खरखड़ा के पास फुटओवर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। वहीं करीब 8 फुट ओवरब्रिज का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है।

Comments
English summary
4 km long outer bypass of dharuhera to be built from Rs 125 crore
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X