पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तृणमूल कांग्रेस संगठन के चुनाव में ममता बनर्जी फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं

Google Oneindia News

कोलकाता, 02 फरवरी। तृणमूल कांग्रेस आज कोलकाता में संगठन का चुनाव हुआ। चुनाव में ममता बनर्जी को एक बार फिर से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। पहले ही माना जा रहा था कि एक बार फिर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पार्टी चेयरपर्सन के पद पर चुना जाएगा। टीएमसी की ओर से सीपीआई और कांग्रेस के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था जोकि चुनाव के पर्यवेक्षक थे। चुनाव के बाद ममता बनर्जी टीएमसी के विस्तार की रूपरेखा को तैयार करेंगी। टीएमसी योजना बना रही है कि वह 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेगी।

mamata

टीएमसी के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया कि विधायक, सांसद, पार्टी के पदाधिकारी, संगठनों के मुखिया और संसद के पूर्व सदस्य संगठन के चुनाव में वोट देने के अधिकारी हैं। गोवा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, त्रिपुरा, मेघालय से प्रतिनिधियों को भी पर्यवेक्षक के तौर पर निमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि टीएमसी का आखिरी संगठन का चुनाव 2017 में हुआ था, उस वक्त ममता बनर्टी को चेयरपर्सन चुना गया था। सितंबर 2017 में ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया था और इसके पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की थी। उस वक्त सुवेंदु अधिकारी को 21 सदस्यी कमेटी में जगह दी गई थी।

इसे भी पढ़ें- 'वादा करो पढ़ाई करोगे, चाय नहीं बेचोगे'....... इंटरनेट पर छाया IPS सुभाष दुबे का ये Video, जानिए क्यों?इसे भी पढ़ें- 'वादा करो पढ़ाई करोगे, चाय नहीं बेचोगे'....... इंटरनेट पर छाया IPS सुभाष दुबे का ये Video, जानिए क्यों?

पार्टी के संगठन के चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जबकि पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद हैं। लेकिन चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने टीएमसी के सांसद और विधायकों को निर्देश दिया है कि वह सार्वजनिक तौर पर अपने मतभेद को जाहिर नहीं करें। गौर करने वाली बात है कि 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 292 विधानसभा सीटों में से 213 सीटों पर जीत दर्ज करके पूर्ण बहुमत की सरकार का एक बार फिर से गठन किया था।

Comments
English summary
Mamata Banerjee set to re elect as president of TMC in organisational poll.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X