पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में फिर राजनीतिक हिंसा, TMC कार्यकर्ता को मारी गोली
West Bengal TMC worker shot: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा शुरू हो चुकी है। पंचायत चुनावों से पहले अब दक्षिण 24 परगना में टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मारने की खबर मिली है। सूचना के मुताबिक सोमवार को टीएमसी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई। इस फायरिंग में वो बाल-बाल बच गया, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्यकर्ता की पहचान गोसाबा निवासी मनोरंजन मंडल के रूप में हुई है। जिसकी पीठ में गोली लगी थी, ऐसे में उन्हें घायल अवस्था में कैनिंग टाउन के एक अस्पताल में ले जाया गया। घटना ऐसे वक्त पर हुई है, जब राज्य में पंचायत चुनाव करीब आने वाले हैं।
इधर, ंहमले के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है और ना ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी अभी तक हुई है। हमले के पीछे के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मार्च 2023 में होने की संभावना है। चुनावों के मद्देनजर टीएमसी ने अपने सभी नेताओं से ऑन ग्राउंड दौरा करने को कहा है।
पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में एक हॉस्टल में 10 छात्रों को लगा करंट, 5 की हालत गंभीर
नंदीग्राम में बीजेपी नेता पर हमला
वहीं इससे पहले नंदीग्राम के शमशाबाद इलाके में सोमवार को कुछ बदमाशों ने भाजपा के नेता पर कथित तौर पर हमला किया। भाजपा ने हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थित गुंडों पर हमले का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार नंदीग्राम ब्लॉक 1 की भाजपा महिला प्रकोष्ठ की नेता ममोनी जाना पर कुछ अज्ञात गुंडों ने उस समय हमला किया था, जब वह घर वापस आ रही थीं। उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।