वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नकली कोविड वैक्सीन की खेप STF ने वाराणसी में पकड़ी, टेस्टिंग किट भी हुई बरामद

नकली कोविड वैक्सीन की खेप STF ने वाराणसी में पकड़ी, टेस्टिंग किट भी हुई बरामद

Google Oneindia News

वाराणसी, 02 फरवरी: खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से है। यहां बड़े पैमाने पर नकली कोरोना वैक्सीन और कोविड टेस्टिंग किट का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ की टीम ने लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जो नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाकर देश के अन्य राज्यों में सप्लाई कर रहे थे। मौके से बरामद फर्जी वैक्सीन और किट की अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये एसटीएफ द्वारा आंकी गई है।

UP STF caught a consignment of fake corona vaccine in Varanasi

यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने बुधवार 02 फरवरी को लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापामारा। यहां छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली कोविड टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक आदि बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है। यहां से बनकर तैयार दवाएं और किट विभिन्न राज्यों में सप्लाई होती थी।

एसटीएफ वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी विनोद कुमार के अनुसार, नकली कोविड किट और वैक्सीन के बारे में लगातार सूचनाएं फील्ड यूनिट टीम को मिल रही थी। उसके आधार पर लंका थाना के रोहित नगर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में छापा मारा गया। मौके से सिद्दीगिरी बाग निवासी राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और बौलिया लहरतारा निवासी अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:- '...मुझे तो नहीं बनना हेमा मालिनी', भाजपा के ऑफर पर जयंत चौधरी ने दिया ये जवाबये भी पढ़ें:- '...मुझे तो नहीं बनना हेमा मालिनी', भाजपा के ऑफर पर जयंत चौधरी ने दिया ये जवाब

पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था। लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था। डिप्टी एसपी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग चार करोड़ रुपये है।

Comments
English summary
UP STF caught a consignment of fake corona vaccine in Varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X