वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी: सरकारी स्कूल में दूध नहीं मिलने पर भड़के विधायक, प्रधान को लगाई फटकार

वाराणसी जिले के पिंडरा विधानसभा के कठिरांव प्राथमिक विद्यालय में के बच्चों ने विधायक से शिकायत किया कि उन्हें एमडीएम में दूध और फल नहीं मिलते हैं जिसपर विधायक ने प्रधान को लगाई फटकार

Google Oneindia News

वाराणसी, 28 सितंबर: वाराणसी जिले के पिंडरा विधानसभा में स्थित एक परिषदीय विद्यालय में एमडीएम में बच्चों को दूध न दिए जाने का एक मामला सामने आया है। विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे पिंडरा विधायक से बच्चों ने शिकायत किया कि एमडीएम में उन्हें दूध और फल नहीं मिलता है, जिस पर विधायक नाराज हो गए। पूछताछ में पता चला कि एमडीएम की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान के ऊपर है, उसके बाद विधायक ने मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि और प्रधान को फटकार लगाई। उन्होंने हिदायत दिया कि बच्चों को मीनू के अनुसार ही भोजन दिए जाने चाहिए।

क्‍लासरूम में बच्चों से पूछे प्रश्न

क्‍लासरूम में बच्चों से पूछे प्रश्न

पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह मंगलवार को दोपहर 11:00 बजे पिंडरा विधानसभा के कठिरांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद क्लास रूम में पहुंच कर बच्चों की किताब उठाए और किताब में से ही बच्चों से उन्होंने प्रश्न किया। अधिकतर बच्चों ने सही जवाब दिया, जिस पर विधायक ने खुशी जाहिर की और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

बन रहे एमडीएम के बारे में लिए जानकारी

बन रहे एमडीएम के बारे में लिए जानकारी

क्लास रूम से निकलने के बाद बच्चों के लिए बनाए जा रहे मिड डे मील के बारे में उन्होंने रसोइयों से पूछा। रसोइयों द्वारा बताया गया कि एमडीएम में चावल और दाल बनाई जा रही है। उसके बाद उन्होंने मीनू के अनुसार फल और दूध के बारे में जानकारी लिया तो पता चला कि फल और दूध नहीं है। उन्होंने बच्चों को बुलाकर पूछा तो बच्चों ने कहा कि जब से स्कूल खुला है तब से उन्हें कभी भी फल और दूध नहीं मिला है।

बोले- हर हाल में मीनू का होना चाहिए पालन

बोले- हर हाल में मीनू का होना चाहिए पालन

बच्चों द्वारा फल और दूध न मिलने की शिकायत किए जाने पर विधायक ने वहां पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पटेल को फटकार लगाई और मीनू के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने का निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि एमडीएम बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई करवाई जाएगी।

तैयार हुए एमडीएम का भी चखे स्वाद

तैयार हुए एमडीएम का भी चखे स्वाद

निरीक्षण करते करते विद्यालय में एमडीएम बनकर तैयार हो गया उसके बाद उन्होंने एमडीएम चखे और बच्चों में किताबें वितरित किए। इस दौरान प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर यादव सहित गांव के अन्य संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे।

चंदौली में बच्चों को स्कूल ले जा रही जीप पलटी, आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायलचंदौली में बच्चों को स्कूल ले जा रही जीप पलटी, आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल

Comments
English summary
MLA got angry if milk was not found in government school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X