वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देसी घी, गंगाजल और अचार भी ले जा सकेंगे विमान यात्री, वाराणसी एयरपोर्ट पर शुरू हुई यह नई सुविधा

वाराणसी एयरपोर्ट से देसी घी, गंगाजल और अचार भी ले जा सकेंगे विमान यात्री, देश के दो ही हवाईअड्डों पर है यह सुविधा

Google Oneindia News

वाराणसी, 13 जुलाई : वाराणसी एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है। अब हवाई सफर के दौरान कोई भी यात्री अपनी मनपसंद सामग्री भी ले जा सकते हैं। इसके लिये वाराणसी एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में मंगलवार को एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सांन्याल द्वारा एक्सेस लगेज कोरियर काउंटर का शुभारंभ किया गया। इस सुविधा के प्रारंभ हो जाने से कोई भी विमान यात्री बनारसी लंगड़ा आम, गंगाजल सहित कोई भी तरल पदार्थ व फल विमान से ले जा सकते हैं।

चेक-इन के दौरान निकलवा दिया जाता था सामान
दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले लोग देसी घी, अचार, घर पर बने लड्डू आदि लेकर जाना चाहते थे, लेकिन एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान उन साम​ग्रियों को बैग से निकलवा दिया जाता था। काशी दर्शन के लिये आने वाले पर्यटक प्रसाद के अलावा काशी से गंगाजल भी लेकर जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा की दृष्टी से उसे भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी। अब इन सामानों की बुकिंग एक्सेस लगेज कोरियर काउंटर पर की जा सकती है।

Varanasi Airport

देश में दो हवाईअड्डों पर ही है यह सुविधा
वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि मंगलवार से वाराणसी में इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी विमान यात्री अपने मनपसंद की चीजें विमान से ले जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सुविधा को उन्होंने इंदौर एयरपार्ट पर भी अपने कार्यकाल के दौरान प्रारंभ कराया था, लेकिन उनका स्थानान्तरण वाराणसी एयरपोर्ट पर हो जाने के बाद वहां पर इसे बंद कर दिया गया। अभी यह सुविधा हैदराबाद एयरपोर्ट पर है, वाराणसी दूसरा एयरपोर्ट है जहां पर यह सुविधा प्रारंभ की गयी है।

15 किलो से अधिक के लगेज भी कर सकते हैं बुक
अधिकारियों ने बताया​ कि इस नई सुविधा के द्वारा हवाई सफर के दौरान 15 किलो से अधिक के लगेज को भी यात्रियों द्वारा बुक किया जा सकता है। उसके लिये अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गये हैं। यदि आप अपने सामान की डिलेवरी 24 से 48 घंटे में चाहते हैं तो 250 रूपए प्रति किलो के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा। इसी तरह 72 घंटे में डिलेवरी के लिये 200 रूपए प्रति किलो और 90 घंटे मे डिलेवरी के लिये 150 रूपए प्रति किलो के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा।

प्रतिबंधित सामग्री के देने होंगे 70 रूपए प्रति किलो
गंगाजल, अचार, लंगड़ा आम, मिठाई एवं तरल पदार्थ और कैंची सहित अन्य प्रतिबंधित सामान जिन्हें सुरक्षा की दृष्टी से विमान में यात्री अपने साथ नहीं ले​ जा सकते थे। इस नई सुविधा के तहत उन सामनों को भी बुक कर सकते हैं। इन सामानों के लिये 70 रूपए प्रति किलो शुल्क देना पड़ेगा। बुकिंग करवाने के बाद एक सप्ताह के अंदर ये सामान गंतब्य तक पहुंचा दिये जाएंगे।

UP में कम बारिश बनेगी सरकार के लिए मुसीबत का सबब ? सूखे की आहट ने बढ़ाई योगी सरकार की टेंशनUP में कम बारिश बनेगी सरकार के लिए मुसीबत का सबब ? सूखे की आहट ने बढ़ाई योगी सरकार की टेंशन

Comments
English summary
air travelers will also be able to carry indigenous ghee, gangajal, and pickles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X