उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आत्म शांति के लिए युवक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए किया ये सब...

राहगीरों ने उसे पिलर पर चढ़ते देखा तो चिल्लाते हुए कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस अजय को नीचे उतरने के लिए मनाती रही। लेकिन वो कई घंटों तक नहीं माना और अपनी जिद पर अड़ा रहा।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। शोले फिल्म तो आपने देखी ही होगी। कैसे वीरू अपनी मांग मनवाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था। वैसे ही फिल्मी अंदाज में एक युवक जलस्तर से 116 मीटर ऊंचे यमुना पुल पर चढ़ गया और पुलिस पर आरोप मढ़ते हुए पुल से यमुना में कूदने की धमकी देने लगा। युवक खुद पर दर्ज चोरी के मुकदमे को हटाने की मांग कर रहा था और एसपी प्रतापगढ़ पर जबरन मुकदमे में फंसाने का आरोप लगा रहा था। घंटों समझाने के बाद जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन पर युवक नीचे उतरा। इस दौरान सैकड़ों तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही।

YoungMan Protest against Police for Self peace

दर्ज है चोरी का मुकदमा

इलाहाबाद के मेजा सुजनी गांव निवासी अजय कुशवाहा नैनी के खरकौनी मोहल्ले में रहकर एसएससी की तैयारी करता था। उसके साथ उसका छोटा भाई विजय भी रहता था। 19 जून 2017 को ट्रक चोरी मामले में उसके विरुद्ध कुंडा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अजय के साथ तीन और लोगों को भी जेल भेजा गया था। अभी वो जेल से बाहर आया तो परिजनों ने उसके इस कृत्य पर धुत्कार दिया।

YoungMan Protest against Police for Self peace

इससे आहत अजय इलाहाबाद के नए यमुना पुल पर पहुंचा और पिलर नंबर 18 पर चढ़ गया। राहगीरों ने उसे पिलर पर चढ़ते देखा तो चिल्लाते हुए कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस अजय को नीचे उतरने के लिए मनाती रही। लेकिन वो कई घंटों तक नहीं माना। जब वो जिद पर अड़ गया तो अजय का साथी भी पुल पर पहुंचा और पुलिस को अजय की पूरी कहानी बताई। अधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया कि आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

YoungMan Protest against Police for Self peace

अजय ने लिखा खत

अजय ने एक खत लिखकर पुलिस अधिकारियों को दिया और फिर मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसपी प्रतापगढ़ शगुन गौतम की वजह से वो अपराधी घोषित हुआ है। उसके ऊपर एसपी ने चोर का लेबल लगाकर परिजन और समाज की नजरों में उसे गिरा दिया है। मेरे सामने आत्महत्या के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं नजर आ रहा है। मेरी मौत के बाद एसपी प्रतापगढ़ शगुन गौतम, थाना प्रभारी कुंडा अनिरुद्ध प्रताप और एसओजी प्रभारी अमित पांडे के विरुद्ध जांच कराकर फांसी की सजा दी जाए। तभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी।

Read more: PICS: पूर्व मंत्री की बेटी ने यौन शोषण के आरोप का किया द एंड...पैसेवाला आरोपी बना पति

Comments
English summary
YoungMan Protest against Police for Self peace
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X