उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में रिटायर्ड शिक्षकों की भर्ती को योगी सरकार ने दी हरी झंडी

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में शिक्षकों के खाली पद पर रिटायर्ड शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। सरकार ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों मे शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों को हायर करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए सरकार ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के वीसी को भर्ती करने की अनुमति दी है और उन्हें कहा है कि भर्ती की प्रक्रिया को नियमानुसार शुरू किया जाए। इसके लिए रिटायर्ड शिक्षकों को भी एक साल के लिए संविदा पर भर्ती किया जा सकता है, शिक्षकों को 70 वर्ष की उम्र तक भर्ती किया जा सकता है।

yogi adityanath

निर्देश जारी
इलाहाबाद स्टेस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार साहब लाल मौर्या ने बताया कि 18 जनवरी को अडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजय अग्रवाल ने इस बाबत सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने भर्ती की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है, सरकार की खास अनुमति के बाद रिटायर्ड शिक्षकों को भर्ती किया जा रहा है, हम अगले शैक्षणिक सत्र से पहले इन भर्तियों को लागू करने के लिए तैयार हैं।

कमेटी करेगी चयन
राज्य सरकार ने यह निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद लिया है, इस बैठक में कहा गया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है, ऐसे में इन खाली पदों को भरने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों की भर्ती की जानी चाहिए। इन शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया के लिए एक सेलेक्शन कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमे वीसी व संबंधित कॉलेज के चेयरमैन, रजिस्ट्रार, फैकल्टी के हेड शामिल होंगे। इस पैनल द्वारा सुझावों के बाद शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

अलग-अलग होगी सैलरी
सरकार के निर्देश के अनुसार असिस्टैंट प्रोफेसर को हर लेक्चर के लिए 500 रुपए दिए जाएंगे और उन्हें महीने में 25000 रुपए से अधिक नहीं दिया जा सकता है, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर को 600 प्रति लेक्चर दिए जाएंगे जबकि उन्हें 30000 रुपए से अधिक नहीं दिया जा सकता है, जबकि प्रोफेसर को प्रति लेक्चर 700 रुपए दिए जाएंगे उन्हें 35000 रुपए से अधिक नहीं दिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 21 साल का युवक दो घंटे के लिए बना थानेदार, फिर हंसते हुए छोड़ा पद

Comments
English summary
Yogi Government gives nod for the hiring of retired teachers in universities. Teachers will be hired for next session.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X