उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शुरू किया गोमती सफाई अभियान

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता अभियान के तहत लखनऊ में गोमती नदी की सफाई का अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने खुद आज झाड़ू उठाकर गोमती नदी की सफाई करना शुरू किया। इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और नेता शामिल थे। दरअसल पिछले कुछ दिनों से गोमती नदी का जल प्रवाह रोक दिए जाने की वजह से इसमे काफी गंदगी जमा हो गई और बड़ी मात्रा में जलकुंभी जमा हो गई है, जिसकी वजह से पूरी गोमती नदी हरी दिखती है। इसी के चलते आज मुख्यमंत्री ने गोमती नदी की सफाई का अभियान शुरू किया है। गोमती नदी के सफाई अभियान में उनके साथ कैबिनेट मंत्री गोपाल जी टंडन सहित कई नेता मौजूद थे। वहीं इस अभियान में शहर के कई मंत्री, विधायक, पार्षद भी जुड़ेंगे।

yogi

आपको बता दें कि गोमती नदी की सफाई के लिए नगर निगम की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं, इसके लिए चार जोन बनाए गए हैं। जिसमे कुल 8 जोनल अधिकारी तैनात किए गए हैं। गोमती नदी की सफाई के बाद जो कूड़ा निकलेगा उसे उठवाने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे की इसकी सफाई के बाद गंदगी ना रह जाए। सफाई अभियान गऊ घाट से 1090 तक गोमती के दोनों किनारे पर की जाएगी। गोमती नदी की सफाई में व्यापारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

इससे पहले शनिवार को कानून मंत्री बृजेश पाठक के घर पर लखनऊ व्यापार मंडल और अमीनाबाद संघर्ष समिति के सदस्यों ने बैठक की थी, जिसमे झूलेलाल पार्क के पास गोमती नदी को साफ करने की बात कही गई थी। साथ ही इसके निर्देश दिए गए थे कि किसी भी तरह की लापरवाही इसमे बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comments
English summary
Yogi Adityanath begins cleanliness drive from Gomti river bank in Lucknow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X