उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब की ये महिला माफिया आखिरकार गिरफ्तार, ऐसे चलाती थी गिरोह...

मुन्नी बिहार से यूपी और झारखंड तक माल पहुंचाने का कारोबार करती थी तो वहीं बिहार और झारखंड से पुरुष और महिलाओं को बनारस लाकर पहले उन्हें ईंट के भट्ठे पर मजदूरी कराती थी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। बनारस पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए लंबे समय ये वांछित चल रही महिला शराब माफिया मुन्नी देवी को आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। ये महिला शराब माफिया ग्रमीण इलाके के रोहनिया थाने से चंद कदमों की दूरी पर हाइवे की मुख्य सड़क पर अपना कारोबार चलती थी। तो वहीं गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद 2016 से मुन्नी देवी फरार चल रही थी। यही नहीं मिलावटी शराब का कारोबार करने वाली मुन्नी गिरोह बनाकर अपने इस अवैध कारोबार को चला रही थी। इसने गिरोह में महिलाओं और पुरुषों दोनों को शामिल कर रहा था।

Woman Sharab mafia arrest finally

बिहार से यूपी तक फैला था कारोबार

मूल रूप से बिहार की रहने वाली मुन्नी देवी रोहनियां थाने के चंद कदमों की दूरी पर ही केशरीपुर गांव में मेन हाइवे के किनारे झोपड़पट्टी बनाकर इस अवैध धंधे को संचालित करती थी। यही नहीं मिलावटी शराब बनाने के आरोप में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। लेकिन बरामद माल की क्वांटिटी कम होने के कारण जमानत हो जाती थी। मुन्नी गिरोह के सदस्य की सक्रियता के कारण मुन्नी पर जब भी पुलिस छापा मरती थी, गिरोह बनाए हुए शराब को खेतों और नालों में बहा दिया करता था और मौके से फरार हो जाता था। यही नहीं मुन्नी बिहार से यूपी और झारखंड तक माल पहुंचाने का कारोबार करती थी तो वहीं बिहार और झारखंड से पुरुष और महिलाओं को बनारस लाकर पहले उन्हें ईंट के भट्ठे पर मजदूरी कराती थी, बाद में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर अपने काले धंधे में शामिल कर लेती थी।

क्या कहते हैं एसओ?

रोहनियां थाने के इंचार्ज क्षितिज त्रिपाठी ने OneIndia को बताया कि पिछले साल रोहनियां में तैनात तत्कालीन शिवपुर एसओ शिवानन्द मिश्रा ने मुन्नी के अड्डे पर छापेमारी की थी। उस वक्त पुलिस को भारी मात्रा में कच्ची शराब, यूरिया और नकली शराब बनाने का सामान बरामद हुआ था। लेकिन मुन्नी मौके से फरार हो गई थी। यही नहीं जेसीबी मंगवाकर मुन्नी के अड्डे पर खुदाई भी कराई गई थी तो वहां से कई कुंटल लहन और शराब बरामद हुआ था। जिसे छिपाकर रखा गया था। क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि मुन्नी को गिरफ्तार करने के लिए हम लंबे समय से योजना बनाए हुए थे। हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि वो जगतपुर कॉलेज के पास अपने लोगों के साथ मौजूद है। तो हमने फोर्स के साथ घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है।

<strong>Read more: तालाब में डूबकर गांव के तीन छात्रों की मौत, गांव में सन्नाटा</strong>Read more: तालाब में डूबकर गांव के तीन छात्रों की मौत, गांव में सन्नाटा

Comments
English summary
Woman Sharab mafia arrest finally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X