उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुंदेलखंड: 15 विधानसभा चुनावों में अब तक 15 महिला विधायक, छह बार MLA बनीं बेनीबाई

बुंदेलखंड में हुए विधानसभा चुनावों में अब तक 11 बार दलित, 3 बार पिछड़े वर्ग और 1 बार सामान्य वर्ग की महिलाएं जीत चुकी हैं।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बांदा। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में अब तक हुए 15 विधानसभा चुनावों में 15 बार महिलाएं विधायक चुनी जा चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा 11 दलित महिलाएं हैं और तीन पिछड़े और एक सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखती हैं। कांग्रेस के टिकट पर बेनीबाई छह बार विधायक चुनी गईं। Read Also: यूपी चुनाव में भाजपा का इलेक्शन वॉर रूम बन सकता है गेम चेंजर

बुंदेलखंड: 15 विधानसभा चुनावों में अब तक 15 महिला विधायक, छह बार MLA बनीं बेनीबाई

उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड में पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व हुए परसीमन में यहां 19 सीटें बनाई गई हैं। 1957 से लेकर 2012 तक हुए 15 विधानसभा चुनाव में 15 महिलाओं को विधायक बनने का मौका मिला है। इनमें 11 दलित, तीन पिछड़े और एक सामान्य वर्ग की महिला शामिल हैं। 1957 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस की बेनीबाई झांसी जिले की मऊरानीपुर (अनु.जा. के लिए सुरक्षित) सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा में अपनी आमद दर्ज कराई थी, इसके बाद 1962 में इसी दल की सियादुलारी ने बांदा जिले की मऊ-मानिकपुर (अब चित्रकूट जिला) सीट से और बेनीबाई दोबारा मऊरानीपुर से विधायक बनी थीं।

1967 में बेनीबाई तीसरी बार चुनी गईं और 1969 के चुनाव में कांग्रेस की ही सियादुलारी दोबारा अपनी सीट से विधायक चुनी गईं। 1974 के चुनाव में जहां बेनीबाई चैथी बार चुनाव जीतीं, वहीं जेपी आन्दोलन के चलते उन्हें 1977 में हार का सामना भी करना पड़ा। 1980 के चुनाव में बेनीबाई झांसी की बबीना सीट से जीत दर्ज की और छठीं बार वह इसी सीट से 1985 के चुनाव में विधायक बनीं। इस प्रकार कांग्रेस के टिकट पर वह छह बार विधायक बनीं।

1989 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सियादुलारी मऊ-मानिकपुर सीट से तीसरी बार विधायक चुनी गईं। साल 2002 के चुनाव में अंब्रेस कुमारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर महोबा जिले की चरखारी सुरक्षित सीट से विधायक चुनी गईं, और 2012 के चुनाव में झांसी के मऊरानीपुर (अनु.जा. सुरक्षित) सीट से सपा की डॉ रश्मि आर्या चुनी गईं।

बुंदेलखंड की विधानसभा सीटों से पिछड़े और सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी विधायक बनने का मौका मिला है। वर्ष 1977 में जेएनपी के टिकट पर सूर्यमुखी शर्मा झांसी सीट से चुनाव जीता और 2012 के चुनाव में भाजपा की उमा भारती चरखारी सीट और हमीरपुर सीट से भाजपा की ही साध्वी निरंजन ज्योति (अब दोनों केन्द्रीय मंत्री) ने फतह हासिल किया। 2015 में चरखारी सीट में हुए उप चुनाव में सपा की उर्मिला राजपूत ने बाजी मारी। इस प्रकार 15 विधानसभा चुनावों में 15 महिलाओं को यहां विधानसभा पहुंचने का मौका मिला है। Read Also: यूपी विधानसभा चुनाव: मुरादाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी सनी लियोन

English summary
In fifteen assembly elections in Bundelkhand, fifteen times female candidates won in this area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X