उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: सऊदी अरब से पत्नी को WhatsApp पर भेजा वॉइस मैसेज, दिया तीन तलाक

Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh: Whatsapp से Audio Message भेज Husband ने दिया Triple Talaq | वनइंडिया हिंदी

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में फोन पर तीन तलाक देने का मामला अभी जहन से उतरा भी नहीं था कि इलाहाबाद में व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज के द्वारा एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है। खाड़ी देश सऊदी अरब में नौकरी कर रहे युवक ने अपनी पत्नी को इलाहाबाद में वॉइस मैसेज भेजा और वॉइस मैसेज में तीन बार तलाक बोलकर अपने सारे संबंध तोड़ लिए।

क्या है मामला

क्या है मामला

इलाहाबाद के करेली निवासी फातिमा ( नाम परिवर्तित) का निकाह नैनी निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ 2009 में हुआ था। शादी के बाद आरिफ काम करने के लिए सऊदी चला गया। इस बीच पत्नी लगातार आरिफ पर दबाव बनाती रही कि वह उसे भी सऊदी ले चले लेकिन तरह-तरह के बहाने बताकर आरिफ फातिमा को अपने साथ नहीं ले जाना चाह रहा था। जब फातिमा ने जिद पकड़ ली तो मजबूरी में आरिफ ने फातिमा का पासपोर्ट बनवाया, लेकिन फिर से कई बहाने बताकर फातिमा को अपने साथ नहीं ले गया। कुछ साल गुजरने के बाद फातिमा को दहेज के लिए ससुरारी परेशान करने लगे। फातिमा का आरोप है कि उसे दहेज के लिए मारा पीटा जाता और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। फातिमा ने बताया कि आरिफ ने इस शादी से पहले रीवा की लड़की से भी शादी की थी, जिसे कुछ दिन बाद छोड़ दिया था।

व्हाट्सएप पर तलाक

व्हाट्सएप पर तलाक

फातिमा के अनुसार आरिफ ने व्हाट्सएप पर एक वाइस मैसेज भेजा। जिसमे उसने कहा कि 'मै तुम्हे तलाक देता हूं' और तीन बार तलाक बोलकर सारे रिश्ते नाते तोड़ लिये। फातिमा ने आरिफ के मैसेज की जानकारी परिजनों को दी तो सभी के होश उड़ गए परिजनों संग फातिमा थाने पहुंची तो मामला कानूनी दांव पेच में शुरू हो गया। पुलिस ने महिला हिंसा समेत कई धाराओं में पति व सास ससुर समेत आदि पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। अब मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्या कह रहे अधिकारी

क्या कह रहे अधिकारी

मामले में थाना अध्यक्ष करेली विजय सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वॉइस मैसेज के माध्यम से व्हाट्सअप पर शौहर ने तीन तलाक दिया है। महिला ने कई आरोप लगाए हैं जांच की जा रही है कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

English summary
woman alleged divorced through triple talaq on WhatsApp in Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X