उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पकड़ा गया चोटी काटने वाला कीड़ा, जांच के लिए भेजा गया फारेंसिक लैब

Google Oneindia News

वाराणसी। बीते महीने से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चली आ रही चोटी काटने के अफवाहों में वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के आसपास के जिले शामिल हो गए हैं। दो दिनों के अंदर वाराणसी सहित आजमगढ़ , चंदौली ,जौनपुर में 100 से ज्यादा सोते समय चोटी कटने के घटनाएं सामने आयी हैं। इस बीच बनारस के चांदपुर और सारनाथ एरिया के लोगों ने चोटी काटने वाले कीड़े को पकड़ने का दावा किया हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कीड़े को शीशे के जार में फारेंसिक जांच के लिए भी भेज दिया हैं। ग्रामीणों के अनुसार, चमगादड़ की तरह लगने वाला यह कीड़ा पहले डंक मार कर महिलाओं और युवतियों को बेहोश करता है।

पकड़ा गया चोटी काटने वाला कीड़ा, जांच के लिए भेजा गया फारेंसिक लैब

बीते सप्ताह से वाराणसी के सारनाथ, पांडेपुर, बलुआ, जंसा, रोहनिया और मंडुवाडीह में रोजाना कई महिलाओं की चोटी काटने की घटना में पीड़ित पाई जा रही हैं जिसके बाद उनसे परिवार के लोग नजदीकी अस्पताओं में भर्ती भी करा रहे हैं। यही नहीं चोटीकटवा से पीड़ित कई महिलाओं की तो मौत भी हो चुकी हैं। हालांकि ये मौते कीड़े के काटने से हुई या फिर उसके सदमे से इसका खुलासा नहीं हुआ हैं। लेकिन इन मौतों के बाद स्थानीय लोगो ने अब रातो में जागना शुरू कर दिया है। इसी दौरान सारनाथ और पांडेपुर के कुछ लोगों ने रात में एक कीड़े को पकड़ा जिसको वो दावा कर रहे हैं कि ये महिलाओं के बाल काटता है। ग्राणीणों ने कीड़े को शीशे के जार में पकड़ कर बंद किया गया और 100 नंबर पर सुचना देकर पुलिस को भी बुलाया गया।

पकड़ा गया चोटी काटने वाला कीड़ा, जांच के लिए भेजा गया फारेंसिक लैब

फारेंसिक लैब भेजा गया हैं कीड़े को
सारनाथ थाना क्षेत्र को हृदयपुर गांव निवासी गोविन्द राजभर का दावा है कि उसकी पत्नी के बाल पर एक कीड़ा रेंग कर बाल काट रहा था। युवक ने कीड़े को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस के लिए यह संभव नहीं था कि वह कीड़ा देख कर उसकी पहचान कर दे। ऐसे में पुलिस ने कीड़े को फोरेंसिक लैब भेजने की बात कही है। मुंह नोचवा, चोटी कटवा आदि को लेकर समय-समय पर हल्ला मचता रहता है। इसमे कितना सच था और है। यह कोई नहीं जानता है। कभी जब सच से पर्दा उठेगा तब पता चलेगा कि सच्चाई क्या थी।

Comments
English summary
villagers in varanasi caught a insect that cut woman hair
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X