उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आचार्य धरेंद्र शास्त्री के पक्ष में हिंदू संगठन, वीएचपी नेता चंपत राय के बाद अब इस सेना ने किया खुला समर्थन

Champat Rai supported Acharya Dharendra Shastri : वीएचपी केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मदभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने कहा हैं कि यह एक ईश्वरीय शक्ति हैं, कुछ लोगों को ईश्वरीय शक्ति जन्म स ही मिल जाती है

By Manudev Upadhyay
Google Oneindia News

VHP leader Champat Rai supports Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dharendra Shastri up news

इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर कथावाचक आचार्य धरेंद्र शास्त्री 'दिव्य दरबार' को लेकर विवादों में हैं। जिसके चलते उनपर अंधविश्वास फ़ैलाने का आरोप लगा हैं। इस प्रकरण के बाद देश में बड़ी बहस छिड़ी हैं। जहाँ एक तरफ आचार्य धरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगे हैं तो कुछ संगठनों का उन्हें साथ भी मिल रहा हैं।
श्रीराम जन्मदभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने किया समर्थन
आस्था या अंधविश्वाश आज देश में इसी विषय पर बहस छिड़ी हैं। इस बहस के बीच सवालों के घेरे में हैं बागेश्वर धाम वाले कथा वाचक आचार्य धरेंद्र शास्त्री। जो कुछ लोगों की भूतप्रेत बाधा जैसी बिमारी को ठीक करने का दावा करते हैं। जिसे कुछ लोग आस्था बता रहा हैं तो एक वर्ग ने आचार्य धरेंद्र शास्त्री को अन्धविश्वाश फैलाने वाला बाबा करार दिया हैं। लेकिन आचार्य धरेंद्र शास्त्री ने अपने पक्ष में कहा हैं कि वो सनातनी हैं और इसी लिए लोग उन्हें टारगेट कर सनातन को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं। वही बागेश्वर धाम के कथावाचक आचार्य धरेंद्र शास्त्री के बढ़ते विवादों के बीच अब उनके समर्थन में वीएचपी केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मदभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय उतर गए हैं। जबकि दूसरी और श्री राम सेना ने भी उनका समर्थन कर दिया हैं।

VHP leader Champat Rai supports Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dharendra Shastri up news

जन्म से मिलती हैं ईश्वरीय शक्ति, आलोचना करना सबका अधिकारी: चंपत राय
बागेश्वर धाम के कथावाचक धरेंद्र शास्त्री के पक्ष में उतरे वीएचपी केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मदभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने यूपी के कानपुर में स्तिथ वीएचपी के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित बैठक में मीडिया से बात करते हुए कहा हैं कि यह एक ईश्वरीय शक्ति हैं, और कुछ लोगों को ईश्वरीय शक्ति जन्म स ही मिल जाती हैं। इसलिए जिसकी श्रद्धा जाने की हैं वो वहां जा सकता हैं, जिसकी नही वह न जाए। क्योकि धर्म श्रद्धा का विषय होता हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा की आलोचना करना सबका अधिकार हैं।

VHP leader Champat Rai supports Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dharendra Shastri up news

Recommended Video

गोंडा: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जाने क्या है जनता की प्रतिक्रिया

आचार्य धरेंद्र शास्त्री का ना हो बाल बांका, श्री राम सेना तैयार: विभोर राणा
उधर सहारनपुर में भी श्री राम सेना कथावाचक आचार्य धरेंद्र शास्त्री के पक्ष में खड़ी हो गई। श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभोर राणा ने तो चेतावनी तक दे डाली। उन्होंने कहा की आचार्य धरेंद्र शास्त्री ने सच्चाई दिखाई हैं। जो धर्म के ठेकेदारों को बर्दास्त नही हो रही हैं। लेकिन श्रीराम सेना उनके साथ खड़ी हुई हैं, और अगर बागेश्वर धाम वाले आचार्य धरेंद्र शास्त्री का बाल भी बांका हुआ या उनकी सुरक्षा में कोई सेंध हुई थी तो उसका जवाब देने के लिए वह तैयार खड़े हैं।

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri मामले में शंकराचार्यों के बयानों में दरार ! सदानंद सरस्वती का समर्थन Bageshwar Dham Dhirendra Shastri मामले में शंकराचार्यों के बयानों में दरार ! सदानंद सरस्वती का समर्थन

Comments
English summary
VHP leader Champat Rai supports Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dharendra Shastri up news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X