उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाराणसी: थाने से कुछ दूरी पर सराफा व्यापारी से दिनदहाड़े 80 लाख के सोने की लूट

Google Oneindia News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के बनारस जिले में शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। यहां के कर्ण घण्टा रेशम कटरा इलाके में सुबह के वक्त बेखौफ बदमाश 80 लाख रुपये मूल्य के सोने को लेकर आसानी से रफूचक्कर हो गए। हैरानी की बत ये रही कि यह वारदात थाने से महज कुछ दूरी हुई जिसमें तीन बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी से 80 लाख के सोना लूट लिया। इस घटना के बाद सराफा कारोबारी ने मामले की जानकारी चौक थाना पुलिस को दी। वहीं चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

varanasi 3 men looted 3 kg gold of rupees 80 lakh

वारदात की सीसीटीवी फुटेज बरामद बरामद
वारदात वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा इलाके के सराफा बाजार की है। सराफा कारोबारी गोपाल जब तड़के सुबह अपने वर्कशाप अपनी स्कूटी की डिक्की में रखे 3 किलो 400 ग्राम सोने के साथ पहुंचे और वर्कशाप के बाहर स्कूटी खड़ाकर वर्कशाप खोलने गए तो उसी वक्त 3 लुटेरों ने उनके स्कूटी में रखे 80 लाख के सोने के झोले पर से हाथ साफ कर दिया और चंपत हो गए। जब गोपाल बाहर आए तो उनके होश उड़ गए। तत्काल उन्होंने पुलिस से संपर्क कर आपबीती बताई। दरअसल 3 किलो 400 ग्राम सोना कच्चा था। जिसमे कुछ गोपाल का तो कुछ उनके ग्राहकों का था। जिसको गोपाल पक्का करने अपने कारखाने लेकर गए थे।

एसएसपी ने कहा लूट नहीं चोरी है
हालांकि लंबी जद्दोजहद के बाद भोर के 5:00 बजे के बाद जब पीड़ित गोपाल सेठ थाने पहुंचा तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। 80 लाख के सोने की लूट की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी गई और मौके पर खुद एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने खुद पहुंचकर पूरे मामले को संज्ञान में लिया। वहीं पुलिस इस घटना को लूट नहीं चोरी बता रही है और जल्द से जल्द सीसीटीवी और अपने पुलिस फोर्स की मदद से घटना के अनावरण का दावा भी कर रही है।

<strong>ये भी पढे़ं- पालघर के चिंचोटी गांव में बाढ़ में फंसे 40 लोग, 35 लोगों को बचाया गया, 5 अब भी लापता</strong>ये भी पढे़ं- पालघर के चिंचोटी गांव में बाढ़ में फंसे 40 लोग, 35 लोगों को बचाया गया, 5 अब भी लापता

Comments
English summary
varanasi 3 men looted 3 kg gold of rupees 80 lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X