उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी निकाय चुनाव: प्रतापगढ़ में 2 मुस्लिम नेताओं के सहारे उतरी BJP

Google Oneindia News

इलाहाबाद। प्रतापगढ़ नगर पालिका जीतने के लिये भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। 2 मुस्लिम उम्मीदवारों के सहारे चुनाव में उतरी भाजपा इस शहर में मुस्लिम वोटों की ताक में है। कांग्रेस द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर उर्मिला जायसवाल को टिकट देने के बाद बदले सियासी समीकरण को साधने में बीजेपी ने सटीक चाल चली है। बीजेपी ने टिकट में बदलाव की संभावनाओ को दरकिनार कर निवर्तमान अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह पर ही दांव खेला है। टिकट हरिप्रताप सिंह की पत्नी प्रेमलता को दिया गया है।

यूपी निकाय चुनाव: प्रतापगढ़ में 2 मुस्लिम नेताओं के सहारे उतरी BJP

भैरो पुर वार्ड से इमरान और अस्पताल वार्ड से तहसीन रजा को उतार कर भाजपा ने साफ कर दिया है कि वह प्रतापगढ़ में कमल खिलाने के लिये कुछ भी कर सकती है। आम तौर भाजपा से मुस्लिम उम्मीदवार की अपेक्षा करना दिशा के विपरीत नदी की धारा मोड़ने के जैसा है। लेकिन 2 मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव में उतार कर बीजेपी ने स्थानीय राजनीतिज्ञों को चारो खाने चित्त कर दिया है। भाजपा इन दो टिकटों के माध्यम से सबका साथ सबका विकास फार्मूले को प्रचार प्रसार देना चाहती है और अपवाद स्वरूप ही सही वह इसमें सफल हो रही है।

अध्यक्ष को लेकर बड़ा सवाल
प्रतापगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष के लिये इस बार 14 आवेदन कोर कमेटी तक पहुंचे थे। इसमें पुराने नेता और कद्दावर शख्सियत शामिल थी। प्रत्याशियों ने शहर से लेकर लखनऊ तक शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया था। हर दावेदार लखनऊ का चक्कर काट रहा था, लेकिन बाजी हरिप्रताप ने ही मारी। अगर इस बार भी हरिप्रताप की जीत हुई तो यह पांचवी बार होगा जब भाजपा का परचम प्रतापगढ़ नगर पालिक परिषद पर लहरायेगा ।

इन्हें मिला टिकट

1 - सहोदरपुर पूर्वी-
यह सीट अनुसचित जाति के लिये आरक्षित है।
प्रत्याशी - अभय कुमार हरिजन

2 - भौरोपुर-
यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।
प्रत्याशी - इमरान

3 - सिविल लाइन
सीट - अनारक्षि
प्रत्याशी - अरविन्द कुमार मिश्र

4 - पठखौली-
सीट - अनुसूचित जाति महिला
प्रत्याशी - सरोजा सरोज

5 - पल्टर बाजार-
सीट - महिला-
प्रत्याशी - श्रीमती मनोरमा सिंह

6 - पडाव
सीट - अनराक्षित
प्रत्याशी - सिद्धार्थ सिंह

7 - दहिलामऊ उत्तरी
सीट- अन्य पिछड़ा वर्ग
प्रत्याशी - श्रीनाथ यादव

8 - तहसील वार्ड
सीट - अनारक्षित
प्रत्याशी - सुशील कुमार श्रीवास्तव

9 - चिलबिला पश्चिमी
सीट- अन्य पिछड़ा वर्ग
प्रत्याशी - प्रदीप कुमार जायसवाल

10 - बलीपुर
सीट- अनारक्षित
प्रत्याशी - उदय शंकर मिश्र

11 - धर्मशाला
सीट - अनारक्षित
प्रत्याशी- आशीष जायसवाल

12 - अजीतनगर

- अनारक्षित- अनिल कुमार सिंह

13 - मीरा भवन
सीट- महिला
प्रत्याशी- श्रीमती शीला सिंह

14 - अचलपुर
सीट- अनारक्षित
प्रत्याशी - कृष्ण कुमार रावत

15 - सहोदरपुर पश्चिमी
सीट- अनारक्षित
प्रत्याशी - धर्मशील शुक्ल

16 - चिलबिला पूर्वी
सीट- महिला
प्रत्याशी- श्रीमती गीता

17 - मकन्द्रूगंज
सीट- अनारक्षित
प्रत्याशी - श्रानेश मिश्र

18 - दहिलामऊ दक्षिणी
सीट - महिला
प्रत्याशी- श्रीमती माधुरी सिंह

19 - टक्करगंज
सीट- अनारक्षित
प्रत्याशी- श्रीमती छाया श्रीवास्तव

20 - विवेक नगर
सीट- महिला
प्रत्याशी - श्रीमती सुनीता पांडेय

21 - अस्पताल वार्ड
सीट- पिछड़ा वर्ग
प्रत्याशी - तहसीन रजा

22 - सदर बाजार सीट- महिला
प्रत्याशी - श्रीमती कुमकुम केशरवानी

23 - बेगम वार्ड
सीट- पिछड़ा वर्ग महिला
प्रत्याशी- श्रीमती विजय लक्ष्मी

24 - घोसियाना-
सीट- पिछड़ा वर्ग महिला
प्रत्याशी- नाम नहीं

ये भी पढ़ें- लोन सस्‍ते करने के बाद SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटकाये भी पढ़ें- लोन सस्‍ते करने के बाद SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

Comments
English summary
up civic polls 2017: BJP gives ticket to 2 Muslim leaders in Pratapgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X