उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, पढ़िए क्या है नया रेट

OneIndia की टीम ने इलाहाबाद के यमुना ब्रिज टोल प्लाजा व कलकत्ता हाइवे टोल प्लाजा पर पड़ताल की तो नई रेट लिस्ट का आंकड़ा सामने आया। यमुना ब्रिज पर बस और ट्रक के मौजूदा रेट में बढ़ोतरी की गई है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर खिचखिच बढ़ने वाली है क्योंकि हाइवे पर फर्राटा भरती गाड़ियां जब टोल टैक्स पर पहुंचती हैं और वाहन को संबंधित रोड पर चलने का टैक्स चुकाना पड़ता है तो बड़ी खीज होती है। टैक्स न देना पड़े इसका जतन भी खूब किया जाता है लेकिन समस्या थोड़ी सी बढ़ने वाली है।

<strong>Read more: VIDEO: ड्यूटी के दौरान पुलिस जीप में ही खुल गई बीयर, देखिए योगीराज में नशेड़ी पुलिस</strong>Read more: VIDEO: ड्यूटी के दौरान पुलिस जीप में ही खुल गई बीयर, देखिए योगीराज में नशेड़ी पुलिस

1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, पढ़िए क्या है नया रेट

टोल प्लाजा से वाहनों को ले जाने का टैक्स एक अप्रैल से और महंगा होगा। कार, जीप जैसे छोटे वाहनों के किराए में तो कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन बड़े वाहनों और मंथली पास के रेट में बढ़ोतरी हुई है। नया रेट एक अप्रैल से लागू होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल प्लाजा पर नए रेट लागू करेगा और इसकी सूची बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई हैं। दिसंबर के मूल्य सूचकांक के आधार पर नए रेट लागू किए गए हैं। नए यमुना ब्रिज और हंडिया कोखराज बाईपास समेत सूबे के तमाम टोल प्लाजा पर नए रेट की लिस्ट कंप्यूटर रूम के पास चस्पा हुई देखी जा सकती है।

क्या है नया रेट?

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पंकज मिश्र ने बताया की रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है। कार और जीप के लिए रेट में कोई इजाफा नहीं है। बस और ट्रक के रेट में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। तीन एक्सेल वाहनों के लिए भी 5 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि मंथली पास के रेट में 95-100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

यमुना ब्रिज पर टैक्स

OneIndia की टीम ने इलाहाबाद के यमुना ब्रिज टोल प्लाजा व कलकत्ता हाइवे टोल प्लाजा पर पड़ताल की तो नई रेट लिस्ट का आंकड़ा सामने आया। यमुना ब्रिज पर बस और ट्रक का रेट जो इस वक्त 65 रुपए है वो एक अप्रैल से 70 रुपए हो जाएगा। वापसी का किराया 100 रुपये से बढ़कर 105 रुपये होगा। महीने के पास का रेट 2185 रुपये से बढ़कर 2280 रुपये होगा। तीन एक्सेल वाहनों के लिए एक फेरे का रेट 70 रुपए से 75 रुपए हो गया है, दूसरा शुल्क 105 रुपए से 110 रुपए। महीने के पास का 2,385 रुपए से बढ़ाकर 2,485 रुपए कर दिया गया है। वहीं नेशनल हाइवे पर भी दूरी के मुताबिक बढ़े हुए रेट की दर से टैक्स चुकता करना होगा।

<strong>Read more: बुलंदशहरः गोवंश के अवशेषों पर भड़के ग्रामीण, SO की कर दी पिटाई, मामले में तीन पुलिसवाले सस्पेंड</strong>Read more: बुलंदशहरः गोवंश के अवशेषों पर भड़के ग्रामीण, SO की कर दी पिटाई, मामले में तीन पुलिसवाले सस्पेंड

Comments
English summary
Toll tax will increase from April 1 read what are new rates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X