उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: कपड़ा व्यापारी के घर में लगी भीषण आग में मां, बीवी और बेटी जिंदा जली

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में आज दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक कपड़ा व्यवसायी के घर में आग लगी जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गये। घर में आग लगने के बाद मदद के लिये सैकड़ो लोग पहुंचे, पुलिस, फायर ब्रिगेड और एयरफोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन सबके सामने ही तीन महिलाएं जल गयी। घटना में कपड़ा व्यवसायी व उसके बेटे को जिंदा बचा लिया गया है। वह भी आग से झुलस गये है। घटना में व्यवसायी की पत्नी, बेटी और मां की मौत हुई है।

इस तरह हुई घटना

इस तरह हुई घटना

इलाहाबाद के सुलेमसराय निवासी उमेश केसरवानी का बाजार में तीन फ्लोर का मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ों की दुकान है, जबकि दूसरे व तीसरे तल पर उनका परिवार रहता है। आज सुबह लगभग साढ़े 7 बजे ग्राउंड फ्लोर से आग की लपटे उठती देख पडोसियों ने शोर मचाया तो बाजार में हड़कंप मच गया। जब उमेश ने खिडकी से बाहर देखा तो परेशान होकर मदद के लिये चीखने लगे और परिवार के साथ घर से बाहर भागने लगे लेकिन कपड़ों में आग इतनी तेज फैली की नीचे उतरने की सीढ़ी विकराल आग की चपेट में आ गई। परिवार वापस थर्ड फ्लोर पर पहुंच गया और मदद के लिये चिल्लाने लगा।

पत्नी, मां और बेटी आग में फंसी

पत्नी, मां और बेटी आग में फंसी

थोड़ी देर में जीटी रोड पर भयंकर जाम लग गया किसी तरह पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पानी की फुहार से आग को काबू करने का प्रयास किया जाने लगा, क्योकि बिना आग बुझाये किसी को बचाना मुश्किल था, लेकिन थोड़ी देर में पूरा घर धू धू कर जलने लगा। सभी बचने के लिये इधर उधर भागते और छिपते रहे। पीछे के रास्ते सीढ़ी लगाई गई और उमेश और उनके बेटे को विशाल (20) को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उमेश की पत्नी स्नेहलता, उनकी बुजुर्ग मां रुक्मणी देवी और बेटी पारुल आग में फंस गयी। आनन-फानन में एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू तेज किया गया।

आग का कहर थमा तो मिली लाशें

आग का कहर थमा तो मिली लाशें

एयरफोर्स की गाड़ी, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, सैकडों लोगों के प्रयास के बाद जब आग न बुझी तो घर के पीछे की दीवार तोड़कर पानी डालना शुरू किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में चार घंटे गुजर चुके थे और जब आग का कहर थमा तो चीखें भी थम चुकी थी। घर के अंदर उमेश की पत्नी स्नेहलता (40), उनकी मांग रुक्मणी देवी(70) और बेटी पारुल (22) की जली हुई लाश मिली। उमेश का रो-रोकर हाल बेहाल है, उसका सबकुछ एक ही झटके में छिन गया। जिसने भी घटना देखी उसका भी कलेजा कांप उठा।

<strong>Read Also: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत</strong>Read Also: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Comments
English summary
Three women burnt in a fire of businessman's home in Allahabad, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X