उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद के कॉलेज में निकले 3 बड़े-बड़े अजगर, लगे सब चीखने-चिल्लाने

By अमरीश मनीष शुक्ला
Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में तीसरी बार अजगर निकला है। इस बार 7 फीट लंबा अजगर निकला, जिसकी सूचना पर पहुंचे वन अधिकारियों ने अजगर को पकड़कर वन में छोड़ा है। अजगर को कॉलेज के कर्मचारियों ने देखा तो चीखने चिल्लाने लगे। गुहार लगाने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। अजगर लगातार एक स्थान पर कुंडली मारकर बैठा हुआ धूप सेंक रहा था।

तमाशबीनों की लगी भीड़

तमाशबीनों की लगी भीड़

तमाशबीनों की भारी भीड़ भीड़ लगने के बाद वन जीवन रक्षक वीके मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। हालांकि इस बार अजगर को काबू में करने के लिए उन्हें काफी मशक्कत उठानी पड़ी लगभग आधे घंटे बाद अजगर को काबू में कर सके । अजगर को यमुना पार्क है जंगल में छोड़ा गया है। गौरतलब है कि एसपीएम कॉलेज में या 1 सप्ताह के अंदर तीसरी बार है जब अजगर निकला है । 2 दिन लगातार अजगर निकलने के बाद 2 दिन के अंतराल पर यह अजगर निकला है। अजगर की लंबाई लगभग 8 फीट है और वजन लगभग 33 किलो है।

गंगा के कछार में अजगरों के बिल

गंगा के कछार में अजगरों के बिल

याद दिला दें कि 6 दिसंबर को यहां 40 किलो वजन का 12 फीट लंबा अजगर निकला था। इसके बाद 7 दिसंबर को 25 किलो का अजगर मिला और अब 9 दिसंबर को 8 फिट लंबा अजगर निकला है। वीके मिश्र ने बताया कि कालेज के पीछे गंगा का कछार है। संभावना है कि वहां कछार में अजगरों के बहुत से बिल है और वहीं से रेंगते हुए अजगर यहां तक आ रहे हैं।

बुधवार को 12 फीट लंबा अजगर निकला

बुधवार को 12 फीट लंबा अजगर निकला

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज, फाफामऊ में बुधवार को 12 फीट लंबा अजगर निकला। अजगर देखकर कॉलेज कैंपस में भगदड़ मच गई। छात्र-छात्राएं चीख कर भागने लगे और कॉलेज में अजगर निकलने की सूचना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह को दी गई। वो तत्काल कॉलेज पहुंचे और लंबी जद्दोजहद के बाद अजगर को काबू में कर सके। प्रोफेसर एनबी सिंह ने बताया कि अजगर की लंबाई 12 फीट है और उसका वजन 40 किलो से ज्यादा है और अब इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।

गुरुवार को भी निकला अजगर

गुरुवार को भी निकला अजगर

गुरुवार को निकला अजगर कॉलेज कैंपस से होता हुआ कार्यालय के चैनल गेट में घुसने का प्रयास कर रहा था तभी छात्रों की नजर पड़ी और चीखने चिल्लाने लगे । इसके बाद वन संरक्षक वीके टार्जन को बुलाया गया। उन्होंने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है। वीके टार्जन ने बताया जंगल से निकलकर भोजन की तलाश में अजगर बस्ती की ओर आ रहे हैं। यह पूरी संभावना है कि मादा अजगर ने कई सारे बच्चों को जन्म दिया होगा, जिनमें से यह एक है और कॉलेज के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था।

<strong>Read Also: PICs: इलाहाबाद कॉलेज में निकला इतना लंबा अजगर, प्रोफेसर ने पकड़ा</strong>Read Also: PICs: इलाहाबाद कॉलेज में निकला इतना लंबा अजगर, प्रोफेसर ने पकड़ा

Comments
English summary
Three big python came out in college of Allahabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X