उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मंत्री ने लगा दी टीचर की क्लास, स्कूल में पढ़ाने की बजाए खिला रही थी अपना बच्चा, देखिए VIDEO

बच्चे पढ़े न पढ़े लेकिन उनका अपना दूधमुंहा बच्चा उनकी गोद में उनकी आंखों के सामने रहना चाहिए। इसके लिए क्लास रूम में ही छोटा सा पलंग भी डाल रखा था। यहां तक की मिड-डे मील में भी गड़बड़झाला मिला।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बहराइच। स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की कवायद में बेशिक शिक्षा मंत्री ने जब स्कूल का मुआयना किया तो स्कूल में शिक्षण कार्य करती शिक्षिकाओं की स्थिति देख कर दंग रह गईं। उन्होंने देखा की स्कूल में महिला शिक्षक टीचर का रोल कम मां के रोल ज्यादा निभा रही हैं। बच्चे पढ़े न पढ़े लेकिन उनका अपना दूधमुंहा बच्चा उनकी गोद में उनकी आंखों के सामने रहना चाहिए। इसके लिए क्लास रूम में ही छोटा सा पलंग भी डाल रखा था। ये सब देख कर हैरत में पड़ी बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने इसके लिए घर में आया रखने की हिदायत दी। साथ ही उनके द्वारा बच्चों को दी जा रही शिक्षा के लिए उनसे कहा कि वो बताएं कि उन्होंने अब तक क्या पढ़ाया है।

<strong>Read more: सुल्तानपुर: हत्या की गजब उलझी गुत्थी, जितने मुंह उतनी बात! प्रेमी जोड़े की मौत पर गहराए कई सवाल</strong>Read more: सुल्तानपुर: हत्या की गजब उलझी गुत्थी, जितने मुंह उतनी बात! प्रेमी जोड़े की मौत पर गहराए कई सवाल

मंत्री ने लगा दी टीचर की क्लास, स्कूल में पढ़ाने की बजाए खिला रही थी अपना बच्चा, देखिए VIDEO

देखिए VIDEO...

इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों से उनको मिलने वाले मिड-डे मील की जानकारी ली लेकिन वहां भी गड़बड़झाला दिखाई पड़ा। जिस पर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा। बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपम जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के उच्चतर मध्यमिक विद्यालय डीहा का दौरा किया। यहां बेसिक शिक्षा मंत्री के औचक निरीक्षण में कार्यरत दोनों महिला शिक्षक अपने दूधमुहे बच्चे को लेकर क्लास रूम में पढ़ाती नजर आई।

मंत्री ने लगा दी टीचर की क्लास, स्कूल में पढ़ाने की बजाए खिला रही थी अपना बच्चा, देखिए VIDEO

इतना ही नहीं मंत्री महोदया उस समय हैरान नजर आई जब क्लास रूम में बच्चे को खिलाने के लिए छोटा सा पलंग डला देखा। फिर क्या था मंत्री ने टीचर की जो क्लास ली वो देखते ही बनती थी। उन्होंने कहा की आप सैलरी इन बच्चों को पढ़ाने के लिए पाती हैं। अगर आपको अपना बच्चा पलना है तो सर्विस टाइम में एक आया रखिए। उन्होंने टीचर से जब ये बताने को कहा की आज उन्होंने क्या पढ़ाया तो वो परेशान हो उठी और फिर उस क्लास रूम में कोई भी बच्चा ये सही-सही नहीं बता सका की आखिर उन्हें पढ़ाया क्या गया।

मंत्री ने लगा दी टीचर की क्लास, स्कूल में पढ़ाने की बजाए खिला रही थी अपना बच्चा, देखिए VIDEO

सबसे हैरानी वाली बात उस समय नजर आई जब एक क्लास रूम के बच्चों ने ये कहा की आज उन्हें मिड डे मील में मौसमी फल केला मिला है जबकि दूसरे क्लास रूम में पता चला की आज ग्राम प्रधान ने केला भेजा ही नहीं था। बाद में स्कूल के इंचार्ज ने इस बात को स्वीकार किया की आज बच्चों को फल नहीं दिया गया। जिस पर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। फिलहाल पूरे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

Read more: मिर्जापुर: घरवालों ने कहीं और तय किया रिश्ता, प्रेमिका ने शादी तोड़ने का डाला दबाव, युवक ने दी जान

Comments
English summary
The minister took the teacher surprise check, instead of teaching she is playing with her child in Bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X