उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

थाईलैंड की कॉलगर्ल की लखनऊ में कोरोना से मौत, सपा नेता ने BJP सांसद पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

थाईलैंड की कॉलगर्ल की लखनऊ में कोरोना से मौत, सपा नेता ने BJP सांसद पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

Google Oneindia News

लखनऊ, 10 मई: थाईलैंड से उत्तर प्रदेश के लखनऊ आई एक 41 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ आई महिला को कोविड-19 के लक्षण होने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के कोविड वार्ड में उसका इलाज चल रहा था, जहां 3 मई 2021 को उसकी मौत हो गई। थाईलैंड की कॉलगर्ल के लखनऊ आने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि वह 28 अप्रैल को यूपी की राजधानी लखनऊ में पहुंची थी। लखनऊ पुलिस उसके स्थानीय परिचित, सलमान खान के नाम से एक टूर गाइड और उससे सम्बंधित लोगों से शहर में उसकी यात्रा का कारण का पता लगा रही है।

Thailand woman

भाजपा नेता और सांसद संजय सेठ पर क्या आरोप लग रहे हैं?

इस पूरे मामले के बीद सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता संजय सेठ और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि थाईलैंड की कॉलगर्ल भाजपा नेता संजय सेठ के बेटे के बुलाने पर यहां आई थी। सपा नेता आईपी सिंह ने महिला की मौत को लेकर कई सवाल उठाए हैं। ऐसे में भाजपा नेता सेठ ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले की विस्तृत जांच करने की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखकर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए उनके परिवार की छवि को खराब की जा रही है। उन्होंने उनके परिवार पर आरोप लगाने वाले नेताओं और अन्य लोगों के ऊपर भी कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम

राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को पत्र में लिखा है कि थाईलैंड की महिला के पासपोर्ट से लेकर उसके मोबाइल नंबर, वह किस होटल में थी, किन-किन लोगों से मिली, इन सभी पहलुओं पर गहराई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की भी मांग की है। इसके बाद रविवार (09 मई) की शाम लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर की ओर से जारी बयान के मुताबिक मामले की जांच डीसीपी पूर्वी को सौंपी गई है। डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित टीम को इस मामले की जांच में लगाया है।

सपा के प्रवक्ता आईपी सिंह ने क्या-क्या कहा?

सपा के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाए हैं कि थाईलैंड की महिला को राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे ने लखनऊ बुलाया था। आईपी सिंह ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के पुत्र पर गंभीर आरोप हैं। दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक कॉलगर्ल बुलाई गई, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है। क्या यूपी पुलिस में हिम्मत है कार्रवाई करने की? जांच करने की?"

एक अन्य ट्वीट में आईपी सिंह ने लिखा, ''लखनऊ पुलिस ने थाईलैंड से बुलाई गई कॉलगर्ल की मृत्यु पर अब तक आधिकारिक बयान क्यूं नहीं जारी किया? क्या लड़की के शव का पोस्टमार्टम हुआ? ये 'शिवम कुक' कौन है, जिसे डेड बॉडी हैंडल की गई? इसकी जान पर खतरा है? राकेश शर्मा लोकल हैंडलर कहां गायब है? एजेंट सलमान कहां है?''

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ी, बेटे के साथ लखनऊ किए गए शिफ्टये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ी, बेटे के साथ लखनऊ किए गए शिफ्ट

उन्होंने लिखा, ''मुझे एफआईआर की धमकी देने वाले लोग खबरदार हो जाएं।क्या यूपी पुलिस इस मामले की जांच कर सकेगी या सत्ता के दबाव में लड़की की मौत पर पर्दा डालने का काम करेगी? मैं इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। ये मौत कोरोना से ही हुई है? या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है?''

आईपी सिंह ने कहा, ''ना मैं किसी पूंजीपति से डरता हूं, ना इस सरकार की फर्जी धमकी से। कॉलगर्ल मामले की जांच में सीबीआई से करवाई जाए,दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।''

Comments
English summary
Thailand woman died in lucknow due to Covid triggered controversy SP leader accusing a BJP MPs son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X