उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाई के हत्यारे को पकड़ने की खातिर बहन ने की Facebook पर अपील

फेसबुक पर डाली गई उसका पोस्ट और हत्या के आरोपी डॉ. सुयश की फोटो वायरल हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त की रात हॉस्पिटल के ड्यूटी रूम में शाश्वत की लाश मिली थी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। एक बहन ने अपने भाई के हत्यारे को ढूंढने के लिए फेसबुक का सहारा लिया है। फेसबुक पर बहन ने हत्या के आरोपी का फोटो डालकर लिखा कि तस्वीर में दिख रहा शख्स उसके भाई का कातिल है और इसकी गिरफ्तारी जरूरी है। उन्होनें लोगों से डॉ. सुयश का पता बताने की गुजारिश की है। सोशल मीडिया में गीतांजलि शर्मा का ये मैसेज वायरल हो चला है। बता दें कि इलाहाबाद के रहने वाले डॉ. शाश्वत पांडे की दिल्ली में हत्या के बाद। अब उनकी बहन गीतांजलि शर्मा ने फेसबुक पर हत्या के आरोपी डॉ. सुयश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फेसबुक पर डाला गया उसका पोस्ट और हत्या के आरोपी डॉ. सुयश की फोटो वायरल हो चुकी है। लोग पोस्ट को लाइक कमेंट के साथ शेयर कर रहे हैं और गीतांजलि को सांत्वना के साथ सुयश के पकड़े जाने का भरोसा भी दे रहे हैं।

Sister appeal on Facebook to identify Brother's murderer

क्या लिखा है वायरल मैसेज में?

गीतांजलि ने सुयश की 3 फोटोग्राफ अपलोड करते हुए लिखा है कि- 'मेरे भाई, डॉ. शशवत पांडे को नई दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल 24 सितंबर को उनके सहयोगी और एक मनोरोगी, सुयश गुप्ता द्वारा ड्यूटी रूम में बेरहमी से मार दिया गया था। कृपया इस व्यक्ति की पहचान करें, उन्होंने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर से स्नातक किया है और अभी भी फरार है। मैं आपसे सभी से आग्रह करता हूं कि उसके संभावित ठिकाने या किसी भी जानकारी के बारे में कोई भी लिंक प्रदान करें जो न्याय के लिए हमारी लड़ाई में उचित हो। यदि आपको कोई जानकारी है तो कृपया पुलिस को सूचित करें या मुझे इनबॉक्स में सूचित करें। अगर आप चाहें तो आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। कृपया इस संदेश को साझा करें ताकि ये संभव हो सके जितने लोगों तक पहुंच सके।'

Sister appeal on Facebook to identify Brother's murderer

क्या है मामला?

इलाहाबाद के रहने वाले डॉ. शाश्वत पांडे घर में एकलौते बेटे थे। वो दिल्ली के सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में PNB रेडियो डायग्नोसिस के छात्र थे। ये उनका आखिरी साल था। जो जिंदगी का आखिरी साल बन गया। पुलिस के मुताबिक 24 अगस्त की रात हॉस्पिटल के ड्यूटी रूम में शाश्वत की लाश मिली थी। आरोप है कि शाश्वत के मित्र डॉ सुयश गुप्ता ने ही उनका मर्डर किया और उसी दिन से वो भी फरार हो गया। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉ. सुयश ने धमकी दी थी कि वो सर्जिकल ब्लेड से शाश्वत के टुकड़े कर देगा। सुयश ने शाश्वत के मां-बाप को भी धमकी दी थी। अस्पताल स्टाफ ने भी धमकी की बातें बताई हैं। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सुयश की तलाश में जुटी है।

Sister appeal on Facebook to identify Brother's murderer

Read more: पहले प्रिंसिपल पत्नी से फोन पर पूछा फिर यमुना में कूदकर की आत्महत्या

Comments
English summary
Sister appeal on Facebook to identify Brother's murderer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X