उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मचारी हड़ताल पर, संस्थान में प्रदर्शन व नारेबाजी गैरकानूनी घोषित

Google Oneindia News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने संस्थान के भीतर नारे लगाने और प्रदर्शन करने को गैरकानूनी बनाने का फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के फैसले को देखते हुए लिया है। कर्मचारियों की हड़ताल के ऐलान के मद्देनजर प्रशासन ने संस्थान के भीतर नारेबाजी व प्रदर्शन को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय के तमाम कर्मचारी अनियमितताओं, संविदा पर कर्चारियों की नौकरी और ट्रांसफर ऑर्डर के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं।

lucknow university


विश्वविद्यालय के वीसी एसपी सिंह ने प्रॉक्टर विनोद सिंह को निर्देश दिए हैं कि वह किसी भी तरह के प्रदर्शन या नारेबाजी को संस्थान के भीतर नहीं होने दें। साथ ही इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी कर्मचारी को जबरन हड़ताल में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एनके पांडेय ने कहा कि अगर कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रॉक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि वह संस्थान के भीतर जरूरत के अनुसार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराएं।

आज से तमाम कर्मचारियों की उपस्थिति को उनके हेड व डीन के द्वारा सील किया जाएगा। कर्मचारियों की उपस्थिति का हस्ताक्षर एक सादे कागज पर उनके हस्ताक्षर के द्वारा ली जाएगी और उसे सुबर 10.30 बजे तक रजिस्ट्रार को भेजनी होगी। सभी डीन, विभागाध्यक्षों, प्रोवोस्ट व विश्वविद्लाय के अन्य अधिकारियों ने वीसी के आदेश के साथ अपनी सहमति जताई है। वीसी ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह किसी भी सूरत में परीक्षा, मुल्यांकन, प्रैक्टिल परीक्षा, शिक्षण कार्य इस हड़ताल के चलते बाधित नहीं होना चाहिए। वीसी ने बताया कि कर्मचारियों की अधिकतर मांगों को पहले ही स्वीकार किया जा चुका है, ऐसे में कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह बिल्कुल गलत है।

इसे भी पढ़ें- देशभर के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Comments
English summary
Shouting slogans and demonstartion declared illegal in Lucknow University. VC has issued the order ahead of strike of employees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X