उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नवरात्रि 2018 : मैहर में शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने दी खास सुविधा, ठहरेगीं 16 ट्रेनें

Google Oneindia News

इलाहाबाद। पवित्र शारदीय नवरात्र का आरंभ इस वर्ष 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। अगर इस बार आपने नवरात्रि पर माता रानी के दर्शन के लिए टूर का प्लान बनाया है और आप मध्य प्रदेश के मैहर धाम जाने वाले हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। रेलवे नवरात्र के लिए स्पेशल ट्रेवल सुविधा श्रद्धालुओं को मुहैया करा रहा है। जिसके तहत ट्रेन के स्पेशल स्टॉपेज की सुविधा दी जा रही है। रेलवे ने मैहर धाम यानी पहाड़ वाली मैया के दर्शन के लिये भी स्पेशल स्टॉपेज वाली ट्रेनों की सूची जारी की है। इसमे कुल 16 जोड़ी ट्रेन हैं जो इलाहाबाद से होकर गुजरेंगी और विंध्यवासिनी धाम में स्पेशल स्टॉप करेंगी। इन ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव से श्रद्धालुओं को खासी सुविधा मिल सकेगी।

shardiya navratri festival starts from 10 october know trains schedule for maher dham

गौरतलब है कि हर साल नवरात्रि में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मैहर व विंध्यवासिनी धाम जाते हैं। देश के हर हिस्से से मैहर व विंध्याचल जाने वालों की भीड़ के मद्देनजर ही रेलवे ने मैहर को स्पेशल स्टॉपेज बनाया है। बता दें कि देश में सर्वाधिक प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थलों में शुमार विंध्यवासिनी देवी धाम व मैहर धाम में स्पेशल स्टापेज की सुविधा कई सालों से हो रही है और इस बार भी यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। यानी नवरात्र में इस बार माता के दर्शन सुलभ हो सकेंगे।

shardiya navratri festival starts from 10 october know trains schedule for maher dham

मैहर धाम स्पेशल स्टॉपेज ट्रेन
1 - सिकंदराबाद-दानापुर
2- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल
3- चेन्नई-छपरा
4- लोकमान्य तिलक-वाराणसी
5- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से फैजाबाद
6- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा
7- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर
8- कोल्हापुर-धनबाद
9 - वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
10- मैसूर दरभंगा
11 - पुणो गोरखपुर
12 - दुर्ग-गोरखपुर
13 - पुणो-मंडुवाडीह
14 - बांद्रा टर्मिनल-रांची
15 - लोकमान्य तिलक-रांची
16 - सिकंदराबाद-दानापुर

10 से 24 अक्टूबर तक सुविधा
रेलवे यहां सुविधा 10 अक्टूबर से शुरू करेगा, जिसका क्रम लगातार 31 अक्टूबर तक चलेगा। यह ट्रेन अपने गंतव्य की ओर जाते समय भी रूकेंगी और लौटते समय भी इनका ठहराव होगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि श्रद्धालुओं के उतरने-चढ़ने के लिए 2 मिनट का ठहराव होगा। इस दौरान मैहर स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को मेला सरचार्ज भी देना होगा। मंगलवार 9 अक्टूबर की रात 12:00 बजे से मेला सरचार्ज लागू होगा जो 24 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगीं।

Comments
English summary
shardiya navratri festival starts from 10 october know trains schedule for maher
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X