उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चलते ऑटो में होने लगी छीना-झपटी, मोबाइल बचाने के चक्कर में हुई लड़की की मौत

छात्रा और बदमाशों के बीच मोबाइल के लिए चलते ऑटो में छीना-झपटी होने लगी और स्नेहा अपना मोबाइल बचाने के चक्कर में इसी दौरान चलते ऑटो से नीचे गिर गई। बदमाश उसके गिरते ही वहां से फरार हो गए।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

जौनपुर। जौनपुर के जलालपुर थानाक्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सोमवार को बदमाशों ने छात्रा से मोबाइल छीनने की कोशि‍श की। चलते ऑटो में छीना-झपटी के दौरान छात्रा सड़क पर गिरी और बेहोश हो गई। ऑटो ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषि‍त कर दिया। टीडी कॉलेज जौनपुर में एम कॉम की पढ़ाई कर रही स्नेहा सिंह (20) जलालपुर चौराहे से अपनी सहेलियों के साथ ऑटो रिक्शा द्वारा महिंद्रा कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी।

 To save Mobile from scuffle Girl finally dead

छीना-झपटी में गिरने से सिर में आई गंभीर चोट

दरसअल बाकराबाद पावर हाउस के पास एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश ऑटो के बराबर में चल रहे थे। कोचिंग के लिए जा रही स्नेहा ऑटो में दाहिने तरफ बैठी हुई थी और फोन पर किसी से बात कर रही थी तभी दोनों बाइक सवार ऑटो के करीब आए और उसका फोन छीनने की कोशिश करने लगे। ऑटो ड्राइवर हरीशचंद्र के मुताबित छात्रा और बदमाशों के बीच मोबाइल के लिए चलते ऑटो में छीना-झपटी होने लगी और स्नेहा अपना मोबाइल बचाने के चक्कर में इसी दौरान चलते ऑटो से नीचे गिर गई। जब छात्रा नीचे गिरी तो बदमाश उसके गिरते ही वहां से फरार हो गए। ऑटो से गिरने के कारण छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आ गई जिसके बाद आनन-फानन में हरीशचंद्र उसे स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर ले पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई।

 To save Mobile from scuffle Girl finally dead

प्रेम प्रसंग पर भी पुलिस कर रही है जांच

वहीं इस मामले पर जलालपुर थाने के प्रभारी तहसीलदार सिंह ने बताया कि स्नेहा का दो साल पहले किसी युवक के साथ अफेयर का मामला संज्ञान में आया है और इस मामले की कंप्लेन भी संबंधित थाने में की गई थी। उस वक्त जब घर वालों ने स्नेहा पर अपने फ्रेंड से मिलने की पाबंदी लगाई थी तो वो नाराज होकर घर छोड़ कही चली गई थी। जिसके बाद परिजनों ने स्नेहा की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पूरे मामले में परिवार के लोगों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस पुराने ब्वॉयफ्रेंड से भी संपर्क कर रही है। कॉल डिटेल भी निकाला जा रहा है। दोनों बदमाशों को तलाश किया जा रहा है।

Comments
English summary
To save Mobile from scuffle Girl finally dead
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X