उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गन्ने के खेत में बिखरे पड़े थे नरकंकाल के टुकड़े, सामने आई ये सच्चाई

Google Oneindia News

सहारनपुर। सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के एक गांव में जंगल से एक नर कंकाल बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके से बरामद कपड़े, चप्पल व मोबाइल 12 दिन पहले लापता हुए हिमांशु के बताए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत में बिखरे अवशेष इकट्ठा कर जांच के लिए भेज दिए हैं। किसान को मामले की जानकारी तब हुई जब वह अपने गन्ने के खेत में कीटनाशक स्प्रे करने गया था। किसान नरकंकाल को देख कर मौके पर ही बेहोश हो गया।

27 मई को लापता हुआ था हिमांशू

27 मई को लापता हुआ था हिमांशू

ज्ञात हो कि नकुड़ के गांव शुक्रताल निवासी 17 वर्षीय हिमांशु 27 मई को घर से लापता हो गया था। बताया गया कि वह सीबीएसई इंटर की परीक्षा में फेल हो गया था। परिजनों ने नकुड़ कोतवाली में उसके लापता होने की तहरीर दे दी थी। गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव चमनपुरा के पास मेन रोड़ से कुछ दूर किसान सुशील आदि का खेत है। गुरुवार को सुशील अपनी गन्ने की फसल में दवा का स्प्रे करने गया था। ईंख के खेत में उसे किसी व्यक्ति के कंकाल के कई टुकड़े अलग-अलग जगह पड़े देख उसके होश उड़ गए और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

नरकंकाल देख बेहोश हो गया किसान

नरकंकाल देख बेहोश हो गया किसान

थोड़ी देर बाद जब सुशील को होश आया तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ईंख के खेत में नर कंकाल मिलने का पता लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लापता हिमांशु का यहां ननिहाल भी है, इसलिए शुक्रताल में उसके परिजनों के अलावा पुलिस को भी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

 पूरे खेत में बिखरे थे नर कंकाल के टुकड़े

पूरे खेत में बिखरे थे नर कंकाल के टुकड़े

खेत की छानबीन के बाद कंकाल के टुकड़े कई जगह बिखरे मिले। खेत से ही पुलिस को एक मोबाइल, पायजामा व चप्पल पड़ी मिली। जानकारी मिलने के बाद हिमांशु के परिजन भी वहां पहुंच गए और कपड़े व चप्पलों के आधार पर शिनाख्त की। हिमांशु के ताऊ भोपाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से उसके कपड़े मिट्टी में सने थे तथा मिट्टी पर खून के निशान थे उससे लगता है कि हिमांशु के साथ हाथापाई भी हुई है। पुलिस ने खेत से मिले सभी अवशेष इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है। शाम तक पीड़ितों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- 11 साल की बच्ची से 80 साल के पुजारी ने मंदिर में की रेप की कोशिश

Comments
English summary
saharanpur farmer shocked after seeing the skeleton on a boy who lost before 12 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X