उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मलिन बस्ती में रहने वाले छात्र ने बनाई 20 रुपये में 100 किलोमीटर चलने वाली मोदी बाइक

Google Oneindia News

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात देश के करोड़ों लोग सुनते हैं लेकिन मन की बात को गंभीरता से लेते हुए मेरठ के एक नौजवान ने इतिहास रच दिया है। मेरठ की मलिन बस्ती में रहने वाले ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के इस जीनियस छात्र ने इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है जो डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भरती है। इस छात्र ने बाइक का नाम मोदी बाइक रखा है।

also read: यूपी: हफ्ते भर बाद भी नहीं मिला छात्रा का कोई सुराग, पुलिस के हाथ खालीalso read: यूपी: हफ्ते भर बाद भी नहीं मिला छात्रा का कोई सुराग, पुलिस के हाथ खाली

देखें वीडियो-

कॉलेज के टॉपर रहे हैं वकार

मेरठ की तंग गलियों वाले इलाके की मलिन बस्ती में रहने वाले वकार अहमद. बचपन से ही जीनियस स्टूडेंट रहे हैं। वकार के परिवार की माली हालत बाकी गरीबों जैसी है। लेकिन वकार ने अपनी गरीबी को कभी अपने टैलेन्ट के आड़ें नहीं आने दिया। वकार पहले दिल्ली इन्स्ट्रीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी के टॉपर रहे और अब उन्होने एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक ईजाद कर डाली है।

काफी खूबसूरत है बाइक

काफी खूबसूरत है बाइक

कार और बाइक के पुर्जो को जोड़कर बनाई गई यह इलेक्ट्रिक बाइक इतनी खूबसूरत है कि बाइक के दीवानों के दिल डोल जाएं। यह बाइक डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फर्राटा भरती है। बिना इंजन के चलने वाली इस बाइक की कीमत है महज बहत्तर हजार रूपये। यह बाइक बनाई जरूर वकार ने है। लेकिन वकार कहते हैं कि उन्हें इसकी प्रेरणा उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली है।

कार की तरह रिवर्स में भी दौड़ती है बाइक

कार की तरह रिवर्स में भी दौड़ती है बाइक

घर के छोटे से आंगन में 2 महीनों की कड़ी मेहनत से तैयार यह बाइक कार की तरह रिवर्स में भी आसानी से दौड़ सकती है। इसमें पावर बाइक्स की तरह चेन के बजाए बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें रि-जेनरेटरेबिल मोटर लगाया गया है जिससे मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज किये जा सकते है। इस बाइक में न तो शोर होता है और न इससे किसी तरह का प्रदूषण फैलता है यह पूरी तरह से ईको-फ्रैन्डली है। यह बाइक हीटिंग और वाइब्रेट भी नही करती। साथ ही बाइक का मैन्टिनेंस भी जीरो है, एक एप की मदद से घर में ही इसकी सर्विस की जा सकती है।

एक बार चार्ज करने पर सौ किलोमीटर चलती है बाइक

एक बार चार्ज करने पर सौ किलोमीटर चलती है बाइक

इस बाइक में ड्राई बैटरी सेल डिजीटल मीटर का भी इस्तेमाल किया गया है। 20 रूपये की बिजली में एक बार चार्ज होने के बाद यह बाइक सौ किलोमीटर तक चलती है। बाइक का लुक विदेशी मोटरसाइकिलों की तरह है। इस तरह की विदेशी बाइक्स की कीमत 20 लाख से शूरू होती है। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस बाइक से स्टंट नही किये जा सकते इसलिए पेरेन्ट्स बेफिक्र होकर अपने लाड़ले को यह बाइक दे सकते है

English summary
Poor student created a bike that runs 100 km in 20 rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X