उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लव जिहाद: VHP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने पर नपे पुलिस अफसर

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में रविवार को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के देवलोक कॉलोनी में विहिप पर हुए लाठीचार्ज और हंगामे के मामले में आख़िरकार पुलिस ने अपने घुटने टेक ही दिए और दबंग लोगो के आगे पुलिस हार गयी। ईमानदारी से नौकरी करने वाले सीओ पवन कुमार को आखिरकार ईमानदारी की सजा मिली और उनको सदर से हटा दिया गया । सदर सीओ पवन कुमार को हटाए जाने पर अब राजनीति गरमा रही है। विपक्ष अब जमकर भाजपा पर निशाना साध रहा है। आपको बता दें कि सीओ पवन कुमार हापुड़ की राजनीति और ईमानदारी की भेंट चढ़ गए और उनको सदर से हटा दिया गया जिसका कांग्रेस के लोग विरोध कर रहे है। वहीं विहिप के पदाधिकारी प्रेमी जोड़े पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।

<strong>Read Also: BHU: बीएचयू में हिंसा पर सरकार ने तीन 'बेकसूर' अफसरों पर गिराई गाज!</strong>Read Also: BHU: बीएचयू में हिंसा पर सरकार ने तीन 'बेकसूर' अफसरों पर गिराई गाज!

Police officers punished for lathi charge on VHP members

सीओ पवन कुमार के हटाए जाने पर राजनीति गर्मा गयी है। कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि दोनों बच्चे जवान हैं और दोनों प्यार भी करते है तो उनका शादी करने का अधिकार है और जो लाठी चार्ज हुआ है, वह तब हुआ जब वो लोग मरने-मारने को तैयार हो गए थे तो पुलिस प्रशासन के पास एक ही रास्ता बचता है। पूर्व विधायक ने विहिप कार्यकर्ताओं के बारे में कहा कि ये लोग आतंकवादी की तरह काम कर रहे हैं।

Police officers punished for lathi charge on VHP members

बता दें कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के देवलोक कॉलोनी में विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने एक शादीशुदा जोड़े पर लव जिहाद का आरोप लगते हुए जमकर हंगामा काटा था जिसके बाद सूचना मिलते ही भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंच गयी थी। मामले को शांत कराने में पुलिस लग गयी लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ था तो पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया था जिसके विरोध में बीजेपी के सदर विधायक, गढ़ विधायक व मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद भी धरने पर बैठे गए थे।

Police officers punished for lathi charge on VHP members

इनकी मांग थी कि लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों पर जब तक कार्रवायी नहीं होगी तब तक ये धरना चलता रहेगा और आखिर में पुलिस को अपने घुटने टेकने पड़ गए। सदर डीएसपी पवन कुमार का सर्किल चेंज कर दिया गया और सिटी कोतवाल समरजीत सिंह को भी रिलीव कर दिया गया, जिसको लेकर शहर में चर्चा का माहौल रहा और अब ट्रांसफर को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

<strong>Read Also: यूपी: सरकार से खफा शिक्षामित्र बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़</strong>Read Also: यूपी: सरकार से खफा शिक्षामित्र बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़

English summary
Police officers punished for lathi charge on VHP members.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X