उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलीगढ़ में जमकर गरजे पीएम बोले यूपी में दंगा रोज का कारोबार

अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में बैठी सरकार ने अलीगढ़ के कारखानों में ताला लगा दिया है।

By Ankur
Google Oneindia News

अलीगढ़। यूपी चुनाव प्रचार के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ पहुंचे और उन्होंने रैली को संबोधित किया। रैली की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप से शिकायत करुं तो बुरा नहीं मानेंगे ना, अगर आप रुठ गए तो क्या होगा, पिछली बार जब मैं 2014 के चुनाव में प्रचार के लिए आया था तो इतने लोग नहीं आए थे, आज जिधर भी देख रहा हूं लोगों का जनसैलाब है। पीएम मोदी ने कहा कि यह लड़ाई आपको न्याय दिलाने की है, उत्तर प्रदेश के लोग न्याय चाहते हैं और यह लड़ाई लोगों को न्याय दिलाने की लड़ाई है।

narendra modi

पीएम मोदी के भाषण के मुख्य अंश

  • उन्होंने यूपी को लूटा है, यूपी की बहन बेटियों को बचाया नहीं है इसलिए उन्हें जाना है।
  • कोई किसी के गले लग जाए, यह आंधी उन्हें उखाड़कर फेंक देगी।
  • उत्तर प्रदेश को स्कैम नहीं उज्जवल भविष् चाहिए।
  • भाजपा की सरकार आने के बाद या तो ये अपराधी जेल में होंगे या फिर यूपी में कदम रखने की हिम्मत नहीं करेंगे।
  • ये वो आंकड़ें हैं जो लोग थाने में जाकर अपना मामला दर्ज करा पाते हैं वह है, जो मामले दर्ज नहीं हो पाते हैं उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।
  • एक दिन में 136 चोरी की घटनाएं घटती हैं।
  • एक दिन में 19 दंगे होते हैं।
  • एक दिन में 35 अपहरण होते हैं।
  • यूपी में एक दिन में 13 हत्याएं होती हैं।
  • एक दिन में 21 मां-बेटियों पर बलात्कार का प्रयास होता है।
  • एक दिन में यूपी में 24 मां-बेटियों का रेप होता है।
  • उत्तर प्रदेश में यह पांच प्रमुख गुना है, एक दिन में 7650 गुनाह उत्तर प्रदेश होते हैं।
  • अखिलेश सरकार में पांच प्रमुख गुनाह के मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है।
  • मायावती के समय में तीन सबसे बड़े गुनाह उत्तर प्रदेश में होते थे।
  • यूपी में मायावती और साइकिल वालों के बीच स्पर्धा होती है।
  • दंगा यूपी में रोज का कारोबार हो गया है
  • हमने पूरे देश में एलईडी बल्ब लगाने का अभियान शुरु किया, कांग्रेस के जमाने में यह 300-400 रुपए में मिलता था, हमने ऐसा इंतजाम किया कि वह 80 रुपए का हो गया, जिस-जिसने एलईडी लगाया है उनके पास बचत होने लगी है।
  • अगर हम बजट में घोषित करें कि 10 हजार करोड़ लोगों को दे दिया जाएगा तो चारो तरफ तालियां बजेगी, लेकिन हमने ऐसा काम किया जिससे हिंदुस्तान के सामान्य मानवीय के जेब में 10 हजार करोड़ रुपए की बजत हुई।
  • डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हमने जो एप बनाया वह भी बाबा साहब के नाम पर बनाया और उसका नाम भीम रखा।
  • दिल्ली में जिस मकान में बाबा साहब रहते थे उस मकान को भी हमने स्मारक बनाने का काम किया, हमने बाबा साहब के लिए पंचतीर्थ बनाने का काम किया।
  • नागपुर में जहां बाबा साहब ने दीक्षा ली थी उस भूमि को भी भव्य स्मारक बनाने का काम हमने किया, मुंबई में जहां बाबा साहब की अंत्येष्टि हुई थी उसे भी हमने भव्य स्मारक बनाने का काम किया।
  • लंदन में जहां बाबा साहब ने पढ़ाई की थी, उस मकान की हमने नीलामी नहीं होने दिया और उसे स्मारक बनाने का काम किया।
  • कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया, भाजपा की सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने का काम किया।
  • भाजपा अपने प्रदेश में किसानों का 70 फीसदी अनाज खरीदती है, लेकिन अखिलेश सरकार यहां सिर्फ 30 फीसदी अनाज खरीदती है।
  • यूपी भाजपा ने कहा है कि गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान कराया जाएगा यह तारीफ के काबिल है, मुझे भरोसा है कि सरकार बनने के बाद हम इसे लागू करके रहेंगे।
  • हरियाणा में भाजपा सरकार गन्ना किसानों को ज्यादा पैसा देती है, अगर भाजपा सरकार हरियाणा में कर सकती है तो यूपी में अखिलेश सरकार क्यों नहीं कर सकती है।
  • मैं अखिलेश सरकार से पूछना चाहता हूं कि अभी भी क्यों किसानों का पैसा नहीं दिया गया।
  • हमने सरकार आने के बाद तय किया कि किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंचाएंगे और 95 फीसदी किसानों के खाते में पैसा पहुंचा दिया।
  • कोई ऐसा वर्ष नहीं गया जब गन्ना किसानों को समय पर भुगतान हुआ हो, किसानों को समय पर पैसा मिला हो।
  • यूपी के सबसे अधिक गांव थे जो 18वीं शताब्दी में जी रहे थे, हमने सभी गांवों में बिजली पहुंचाई, सिर्फ कुछ ही गांव बचे हैं जहां आने वाले दिनों में बिजली पहुंचा दी जाएगी।
  • जब मैं सरकार में आया तो 18 हजार ऐसे गांव थे जहां बिजली नहीं थी, ये गांव 18वीं शताब्दी की तरह जिंदगी गुजार रहे थे, इनकी किसी को परवाह नहीं थे क्योंकि ये वोट बैंक नहीं थे।
  • अब तक 1.80 करोड़ लोगों के घरों में गैस कनेक्शन पहुंचाया है।
  • सूरज ढलने के बाद माताएं-बहने घर से बाहर नहीं निकल सकती हैं।
  • जाति के आधार पर अन्याय हुआ है कि नहीं, नौकरियों में भर्ती पर जो भ्रष्टाचार हुआ है वह हम सरकार में आने के बाद कानूनी प्रक्रिया करेंगे और नौजवानों को न्याय दिलाने का काम करेंगे।
  • नौकरी पाने के लिए किसी विशेष जाति में जन्म लेना जरूरी है क्या?
  • हमने वर्ग तीन व चार में इंटरव्यू को खत्म किया, आपको जितना नंबर मिला है उसी आधार पर नौकरी मिलेगी।
  • उत्तर प्रदेश में सरकार को विकास से कोई लेना-देना नहीं है।
  • हमने हर छोटे व्यक्ति व सामान्य नागरिक को मुद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपए बिना गारंटी देने का काम किया।
  • पहले लोगों को पैसा लेने के लिए साहूकार के पास जाना पड़ता था, साहूकार इतना ब्याज लेता था कि गरीब ब्याज देते-देते थक जाता था।
  • करोड़ो नौजवानों को हम मुद्रा योजना के तहत रोजगार दे चुके हैं जो दूसरों को रोजगार देने की ताकत रखता है।
  • इन तीन इमारतों पर मजबूत इमारत बनाई जा सकती है।
  • विकास की मेरी सीधी-सीधी परिभाषा है, इसकी तीन मजबूत पिलर है, वी का मतलब विद्युत, का का मतलब कानून व्यवस्था और स का मतलब सड़क।
  • बिजली आती ही नहीं है और कभी बिजली आ जाए तो लोग आनंद मनाते हैं, कि यार आज बिजली आ गई है।
  • लखनऊ में बैठी सरकार यहां लोगों को बिजली नहीं दे पाई, इसकी वजह से कारखानों में ताला लग गया।
  • पहले अलीगढ़ के ताले बिकते थे, लेकिन पिछली सरकारों के चलते अलीगढ़ का ताला अलीगढ़ के ही काम आया और कई कारखाने बंद हो गए।
  • मैं सवा सौ करोड़ लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, दुनिया ने लोगों की ताकत देखी है, इसी ताकत के भरोसे भारत का भाग्य बदल रहा है।
  • यह पैसा गरीबों के काम आएगा और हम इसलिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं।
  • जो ये सोच रहे थे कि बैंक में पैसा जमा करेंगे और उसे सफेद कर लेंगे, लेकिन उन्हें मालूम नहीं था मोदी ने बैंक में पहले ही तैयारी कर ली थी, ऐसा पैसा पकड़ा जाएगा।
  • एक ही रात में लोगों का कालाधन बेकार हो गया और ऐसे लोगों को बैंक आने के लिए मजबूर कर दिया।
  • ये लोग सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इकट्ठे नहीं आए हैं, ये इसलिए इकट्ठे हुए हैं कि अगर अलग-अलग रहे और मोदी का राज्यसभा में भी बहुमत हो गया तो मोदी ऐसे कानून बनाएगा कि चोर-लुटेरों के लिए जगह नहीं बचेगी, इसका डर है।
  • 40 हजार करोड़ रुपए जो चूहे आकर खा जाते थे उसे बचा लिया है।
  • बेईमानों को लग रहा है कि 10-10 साल के पाप का हिसाब अब देना होगा, कोई आया है जो पापियों का हिसाब मांग रहा है।
  • मैं ऐसे स्क्रू टाइट कर रहा हूं जिसके चलते ये लोग गुस्से में हैं।
  • पहले राजनीतिक दल इतना कभी गुस्सा नहीं होते थे, पहले कभी इतना गुस्सा नजर नहीं आता था, ये मिलजुलकर रोज नया फतवा निकालते हैं।
  • केंद्र में हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई छेड़ दी।
  • किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी दिए बिना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जा सकती है यह दिल्ली सरकार ने करके दिखाया है।
  • जबसे आपने मुझे दिल्ली में बैठाया है एक के बाद एक कदम उठाया है।
Comments
English summary
PM Modi address a rally in Aligarh appeals people to vote to BJP. He says parties are coming together so that their corruption could not expose.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X