उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बढ़ती महंगाई पर वरुण गांधी फिर अपनी ही सरकार पर बरसे, पूछा- आम आदमी को राहत कब मिलेगी?

बढ़ती महंगाई पर वरुण गांधी फिर अपनी ही सरकार पर बरसे, पूछा- आम आदमी को राहत कब मिलेगी?

Google Oneindia News

लखनऊ, 02 जुलाई: बढ़ती महंगाई को लेकर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ नजर आए। वरुण गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा, 'रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज भी महंगा होगा। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी?' आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने अपनी ही सरकार (भारतीय जनता पार्टी) को कोसा हो। इससे पहली भी वो (वरुण गांधी) कृषि कानून, महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दे उठाकर अपनी ही सरकार पर हमलावर हो चुके है।

Pilibhit MP Varun Gandhi criticized the BJP govt on the issue of rising inflation

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने शनिवार 02 जुलाई को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है। वरुण गांधी ने लिखा, '800 आवश्यक एवं आम उपयोग वाली दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज भी महंगा हुआ। रोटी महंगी, कपड़ा महंगा, मकान महंगा और अब इलाज महंगा हुआ। स्वास्थ्य और शिक्षा तो बुनियादी आवश्यकता हैं। महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को राहत कब मिलेगी? आत्ममंथन की जरूरत है!'

Pilibhit MP Varun Gandhi criticized the BJP govt on the issue of rising inflation

बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा
इससे पहले वरुण गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। वरुण गांधी ने शुक्रवार 1 जुलाई को ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्थायी नौकरियों के स्थान पर अस्थाई नौकरियों का चलन, आर्थिक मोर्चे पर हमारी नाकामी की दास्तां है। छंटनी में बेरोजगार हुए लोगों के बारे में कल्पना कीजिए। माता-पिता का इलाज, घर की EMI, बच्चों की फीस... उनका जीवन एक झटके में बर्बाद कर दिया गया है।'

ये भी पढ़ें:- 8 साल पुराने मर्डर केस में बदायूं कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा, दोषी भाई-बहनों को करना होगा ये कामये भी पढ़ें:- 8 साल पुराने मर्डर केस में बदायूं कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा, दोषी भाई-बहनों को करना होगा ये काम

जल्द भरे रिक्त पद: वरुण गांधी
वरुण गांधी ने 29 जून को ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत में बेरोजगारी के कारण युवाओं की आत्महत्या एक भयावह रूप लेती जा रही है। सरकार का कर्तव्य हैं कि देश के युवाओं को स्थायित्व प्रदान करें और जल्द से जल्द रिक्त पदों को भर कर देश के युवाओं की मुश्किलें कम करें। संविदा की संस्कृति को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।'

Comments
English summary
Pilibhit MP Varun Gandhi criticized the BJP govt on the issue of rising inflation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X