उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर में लगी आग में झुलसकर मां-बाप, बेटे की मौत, अनाथ हुईं बेटियां

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

अमेठी। होलिका दहन की रात जायस कोतवाली के राजापुर बेलवा हसनपुर गांव के लोग जहां जश्न में डूबे थे वहीं एक घर से उठी चीख ने जश्न का रंग फीका कर दिया। यहां घर में लगी आग विकराल रूप ले चुकी थी और इस आग में झुलसे तीन लोग शनिवार तक एक-एक कर काल के गाल में समा गये।

हसनपुर गांव का मामला

हसनपुर गांव का मामला

जायस कोतवाली क्षेत्र के राजापुर बेलवा हसनपुर गांव में मातम पसरा है। इस मातम की वजह है गुरुवार देर रात पहले रामनेवाज गौतम के बेटे अजुर्न (22) की मौत, फिर शुक्रवार की रात बेटे की मौत के सदमे से झुलसे पिता रामनेवाज (50) की मौत और शनिवार को रामनेवाज की पत्नी कलावती (45) की मौत। एक साथ 3 मौतों से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

रायबरेली के हॉस्पिटल में हुई दंपति की मौत

रायबरेली के हॉस्पिटल में हुई दंपति की मौत

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात खाना बनाते समय रामनेवाज के घर में आग लग गई थी इसमें दम्पति समेत बेटा बुरी तरह झुलस गये थे। ग्रामीणों ने आग को काबू करते हुए सभी घायलों को सीएचसी फुर्सतगंज में एडमिट कराया था जहां बेटे की मौत हो गई थी। इसके अलावा दम्पति को रायबरेली हॉस्पिटल रेफर किया गया था। शुक्रवार शाम अर्जुन का अंतिम संस्कार हो ही रहा था कि पिता रामनेवाज ने दम तोड़ दिया। दो की मौत से गांव वाले सिहर उठे थे कि शनिवार को कलावती की मौत की खबर आ गई। घर मे मौजूद रामनेवाज की अनाथ हुई दो बेटियों गीता (18) वा आशा (13) का रो-रो कर बुरा हाल है।

फायर ब्रिगेड गाड़ी का प्रेशर इंजन था फेल

फायर ब्रिगेड गाड़ी का प्रेशर इंजन था फेल

मामले में फायर ब्रिगेड की टीम की लापरवाही की बात सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार सूचना के घंटों बाद तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंची। कन्ट्रोल रूम में सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आई भी तो प्रेशर इंजन फोर्स फेल होने के कारण बचाव कार्य में देर हो गई और तब तक सारा सामान जल कर राख मे तब्दील हो चुका था।

प्रशासन ने दिलाया मदद का भरोसा

प्रशासन ने दिलाया मदद का भरोसा

सूचना के बाद अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ईश्वरचंद्र, एएसपी बी.सी. दुबे और सीओ तिलोई डा. बीनू सिह तिलोई मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना से 5-5 लाख और पारिवारिक लाभ योजना से 30-30 हजार का सरकारी अनुदान दिलाया जायेगा।

<strong>Read Also: नकल रोकने के नाम पर छात्राओं के उतरवा दिए सारे कपड़े</strong>Read Also: नकल रोकने के नाम पर छात्राओं के उतरवा दिए सारे कपड़े

Comments
English summary
Parents and son died in fire in Amethi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X