उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीजेपी विधायक के साथ हादसे का शिकार हुए सिपाही के परिवार का छलका दर्द

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में जब एक तरफ जब मुमुक्ष आश्रम में युवा महोत्सव मनाया जा रहा था उस समय विधायक के साथ एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले युवा सिपाही ब्रजेश मिश्रा का परिवार सिसकियों में डूबा था। प्रदेश के मुखिया सहित तमाम जिम्मेदार मंत्रियों ने परिवार से दो मिनट भी मिलना मुनासिब नहीं समझा। प्रदेश सरकार और उनके मंत्रियो की अनदेखी के चलते यूपी में एक बार फिर एक्सीडेंट में मृत सिपाही के परिवार का दर्द छलका है।

 Pain of dead policeman's family of Shahjahanpur

5 दिन पहले विधायक के साथ एक्सीडेंट में मृत सिपाही के परिवार की सहायता तो दूर कोई नेता या पुलिस अधिकारी परिवार से मिलने तक नहीं पंहुचा। परिवार से मिलने पहुंचे प्रदेश के सिचाई अल्पसंखयक मंत्री बलदेव सिंह के सामने परिवार का दर्द छलक गया। परिवार ने मंत्री के सामने मां ने सिपाही ब्रजेश मिश्रा को शहीद का दर्जा और परिवार 50 -50 लाख मुआवजे की मांग की है। वहीं बेटे को शहीद का दर्जा न मिलने पर परिवार ने आत्मदाह करने की धमकी दी है। मिलने पहुंचे प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह मामले को मुख्य्मंत्री तक पहुंचने की बात कर रहे है। फ़िलहाल अब परिवार सरकार से अपने सम्मान के बदले अपने बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहा है।

 Pain of dead policeman's family of Shahjahanpur

बीजेपी विधायक के साथ एक्सीडेंट में जान गंवाने वाला आरक्षी का परिवार शाहजहांपुर का रहने वाला है। 21 फरवरी की सुबह ड्यूटी के दौरान विधायक के साथ लखनऊ जाते समय कार एक्सीडेंट में शहीद हो गया। बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेन्द्र चौहान के साथ लखनऊ जाते समय कमलपुर के पास हुए हादसे में मौत हो गई। ब्रजेन्द्र मिश्रा का परिवार थाना सदर बाजार के मोहल्ला तरीन टिकली में रहता है। आप को बता दें कि ब्रजेश मिश्रा के पिता जी का भी ड्यूटी के दौरान बरेली में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी मौत हो गई थी। 19 अप्रैल 2017 को आरक्षी की शादी हुई थी। पिता की मौत के बाद परिवार में मां, दो छोटी बहनों और एक छोटे भाई और पत्नी की जिम्मेदारी ब्रजेश पर थी। घटना के बाद पूरा परिवार बदहवास है।

सिंचाई एंव अल्पसंख्यक मंत्री बलदेव सिंह का कहना है कि वह मृतक सिपाही के परिवार से मिले हैं। उनकी जो मांगे हैं वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे। उनकी जो मांग है वह पूरी की जाएगी। परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे।

<strong>Read Also: कश्मीर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग से हुए नुकसान की भरपाई करेगी केंद्र सरकार</strong>Read Also: कश्मीर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग से हुए नुकसान की भरपाई करेगी केंद्र सरकार

Comments
English summary
Pain of dead policeman's family of Shahjahanpur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X