उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी चुनाव में भाजपा 50 सीट जीतेगी, ओपी राजभर ने गिनाया- कहां-कहां कमल नहीं खिलेगा

Google Oneindia News

लखनऊ, 10 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार पचास सीटें भाजपा जीत ले तो बहुत है। पूर्वांचल में 100 से ज्यादा सीटों पर राजभर वोटबैंक का असर है। इस वोटबैंक पर ओम प्रकाश राजभर दावा करते हैं और 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली सुभासपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसा माना जाता है कि पूर्वांचल में भाजपा की बड़ी जीत में सुभासपा का भी योगदान था। इस बार के चुनाव में ओपी राजभर सपा के साथ मिलकर भाजपा गठबंधन का मुकाबला करने उतरे हैं।

OP Rajbhar said BJP will win fifty seats in UP election

न्यूज चैनल आज तक से बातचीत में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजपी यूपी में 50 सीटों तक सिमट जाएगी। कहा कि बलिया, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, मऊ, गाजीपुर में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन कर फिर उनसे अलग होने के सवाल पर राजभर ने कहा कि वो 100 सीट पर लड़ना चाहते हैं जबकि मैं कहता हूं कि 10 सीट लड़ो और जीतो वो बेहतर है। कहा कि समाजवादी पार्टी सबको 100 सीटें नहीं दे सकती है।

भाजपा और बसपा में शामिल राजभर नेताओं को ओम प्रकाश राजभर ने दगा हुआ कारतूस कह दिया। कहा कि भाजपा के खिलाफ डंडा लेकर किसान खेत में खड़ा है। व्यापारी भी परेशान है, वो भी तैयार हैं। भाजपा से अलग होने के मुद्दे पर ओपी राजभर ने कहा कि पार्टी ने वादा पूरा नहीं किया। कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि जातिवार जनगणना कराएंगे, घरेलू बिजली बिल माफी, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना समेत अन्य मांगों को पूरा करेंगे। लेकिन भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया।

Recommended Video

PM Modi Security Lapse: Priyanka Gandhi ने बताया CM Channi को क्यों किया ता फोन ? | वनइंडिया हिंदी

'कृष्ण यादव थे तो अखिलेश के साथ ही रहेंगे', ओपी राजभर ने कहा- छापेमारी से डरनेवाले नहीं हैं'कृष्ण यादव थे तो अखिलेश के साथ ही रहेंगे', ओपी राजभर ने कहा- छापेमारी से डरनेवाले नहीं हैं

जातिवादी राजनीति पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा भी जाति के नाम पर टिकट देती है, मंत्री बनाती है। कहा कि जो भाजपा की जेब में हैं उनके ऊपर छापा नहीं पड़ता, बुलडोजर नहीं चलता है। जो इनके खिलाफ हैं उन पर बुलडोजर चलता है। हरिशंकर तिवारी पर बुलडोजर चला लेकिन अजय मिश्रा टेनी पर बुलडोजर नहीं चला। भाजपा के 350 सीट जीतने के दावे पर ओपी राजभर ने कहा कि भाजपा यह कह रही है कि सरकार बना दो तो सरसों तेल और पेट्रोल के दाम 350 रुपए लीटर कर देंगे।

Comments
English summary
OP Rajbhar said BJP will win fifty seats in UP election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X