उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूलपुर उपचुनाव में मात्र 38% मतदान, मतदाताओं ने नहीं ली दिलचस्पी

By अमरीश मनीष शुक्ल
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव में रविवार को मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुल 22 प्रत्याशी मैदान में थे और अब सभी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 7 बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह से ही मतदान की रफ्तार धीमी रही। 3 बजे तक फूलपुर में 26.6 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। जबकि शाम 5 बजे बजे मतदान खत्म होने के बाद कुल 38% मतदान रिकॉर्ड किया गया । पिछली बार की तुलना में यह मतदान प्रतिशत बहुत ही कम है और ढेरों प्रचार-प्रसार, बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा और प्रत्याशियों का रुतबा कोई कमाल नहीं कर सका और यहां साफ नजर आया कि मतदाताओं ने इस चुनाव में इतनी दिलचस्पी नहीं ली।

Only 38 percent voting in Phulpur by election

वोटिंग प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र प्रतिशत

फाफामऊ - 43%

सोरांव - 45%

फूलपुर - 46.32%

इलाहाबाद पश्चिमी - 31%

इलाहाबाद उत्तर - 21.65%

कुल औसत - 38 %

Only 38 percent voting in Phulpur by election

14 मार्च को इसके नतीजे आएंगे
गौरतलब है कि फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई है जिस पर आज उपचुनाव का मतदान हुआ। फूलपुर में मतदान होने के बाद अब इसके नतीजे 14 मार्च को आएंगे।

Only 38 percent voting in Phulpur by election

कैसे चला मतदान
मतदान की शुरूआत सुबह उत्साह मे तो हुई लेकिन 8 बजते बजते सबकुछ धुंधला हो गया और बूथों पर मतदाताओं की लाइन खत्म हो गई । इक्का दुक्का लोग कुछ देर में दर्जन भर की संख्या जुटा पा रहे थे। सुबह 9 बजे तक फूलपुर में सिर्फ 4.8 फीसदी मतदान हो सका था। जबकि 11 बजे तक 12.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बीच कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की खबर आयी और सुस्त वोटिंग मतदान प्रभावित रहा है। कई बूथों पर ईवीएम की खराबी व लिस्ट में नाम न होने से मतदाता वापस भी लौटे लेकिन 1 बजे यह क्रम 19.20 प्रतिशत तक पहुंचा और 3 बजे तक फूलपुर में 26.6 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

Only 38 percent voting in Phulpur by election

हलांकि 3:00 बजे के बाद एक बार फिर से मतदाताओं में की संख्या में इजाफा हुआ और बूथों पर मतदान में तेजी आई, लेकिन यहां तेजी इतनी भी नहीं थी कि आंकड़े 40 के पार पहुंच कर एक सम्मानजनक स्थिति तक मतदान को पहुंचाते।

Only 38 percent voting in Phulpur by election

दिन के आखिरी क्षणों में पोलिंग बूथों पर अफसर मतदाताओं का इंतजार करते रहे कि जो भी आए उसका मतदान करा दिया जाए, लेकिन ऐसी कोई संभावना बनी ही नहीं और जब मतदान प्रक्रिया बंद हुई तो कुल 38 परसेंट मतदान औसत के रूप में दर्ज किया गया।

<strong>Read Also: केशव मौर्य से नाराज पूरे गांव ने फूलपुर उपचुनाव में मतदान का किया बहिष्कार</strong>Read Also: केशव मौर्य से नाराज पूरे गांव ने फूलपुर उपचुनाव में मतदान का किया बहिष्कार

Comments
English summary
Only 38 percent voting in Phulpur by election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X