उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बरेली: नगरपालिका का अजीब फरमान, अब वेश्याओं और भिखारियों से वसूला जाएगा टैक्स

Google Oneindia News

bareilly news बरेली। यूपी के बरेली में फरीदपुर नगर पालिका ने एक अजीब फरमान सुनाया है। नगर पालिका परिषद ने सेक्स वर्कर्स और भिखारियों से टैक्स वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने प्रस्ताव भेजा है जिसपर मुहर लग गई है। टैक्स वसूली से नगरपालिका की आय में इजाफा हो जाएगा। प्रस्ताव आते ही लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि देश में वेश्यावृति और भीख मांगना अपराध है तो यह कैसा प्रस्ताव है। आखिर ऐसी क्या जरूरत आ गई की फरीदपुर नगर पालिका को भिखारियों और सेक्स वर्कर से टैक्स वसूलने की जरूरत पड़ रही है।

municipality notice to collect tax from sex workers and beggars

प्रस्ताव के मुताबिक भिखारियों से 500 और सेक्स वर्कर्स से 2 हजार रुपए टैक्स वसूला जाएगा। जानकारी के मुताबिक फरीदपुर नगर पालिका परिषद भिखारियों, सेक्स वर्कर से टैक्स वसूल करके अपनी आय बढ़ाना चाहती है। नगर पालिका में ये प्रस्ताव पास किया है। जिसके तहत नगर पालिका वेश्याओं और भिखारियों से टैक्स की वसूली करेगी। वेश्याओं और भिखारियों से केयरिंग चार्ज वसूलने का प्रस्ताव पास बरेली के नेशनल हाइवे 24 पर स्थित फरीदपुर नगर पालिका परिषद का फरमान इन दिनों सुर्खियों में है।

municipality notice to collect tax from sex workers and beggars

बता दें कि नगर पालिका परिषद ने जिन 62 बिन्दुओं को केयरिंग चार्ज के दायरे में रखा है उनमें वेश्यावृति और भिखारी भी शामिल हैं। वहीं समाजसेवी संस्थाओं ने नगर पालिका की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं सामाजिक संस्था चेतना समिति का कहना है कि वेश्याओं और भिखारियों से केयरिंग चार्ज वसूलने के प्रस्ताव पर सामाजिक संस्था चेतना समिति को आपत्ति है। यह पूरी प्रक्रिया ही गलत है, बिना बोर्ड में पास कराए केयरिंग चार्ज लगाने का प्रस्ताव कैसे पास कर दिया गया।

फरीदपुर नगर पालिका परिषद ने सभी 62 बिन्दुओं का विज्ञापन अखबार में प्रकाशित करवाकर आपत्ति मांगी है। प्रस्ताव में भीख मांगने वालो से पांच सौ रुपए टैक्स और वेश्याओं से दो हजार रुपए प्रतिदिन टैक्स वसूला जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष पूनम गुप्ता का कहना कि वेश्यावृति करने वालों और भिखारियों से टैक्स लेना गलत है। अभी जनता से आपत्ति मांगी गई है और जनता का जो निर्णय होगा वही सर्वोपरि होगा।

ये भी पढ़ें-यूपी पुलिस की महिला सिपाही भी हुई दहेज हत्या की शिकार! जहर देकर मारा

Comments
English summary
municipality notice to collect tax from sex workers and beggars
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X